Rahul Gandhi Guru Nanak Statement in America Video Viral

राहुल गांधी के बयान पर मचा बवाल, VIDEO; बोले- गुरु नानक देव भी थाईलैंड गए थे... अमेरिका में ये क्या बोल गए नेता जी?

Rahul Gandhi Guru Nanak Statement in America Video Viral

Rahul Gandhi Guru Nanak Statement in America Video Viral

Rahul Gandhi Guru Nanak Statement: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी के बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ये बयान ही हैं जो राहुल गांधी की चर्चा बढ़ा देते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है। अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के बारे में एक बयान देकर अपने लिए बवाल खड़ा कर लिया है। राहुल गांधी ने बयान दिया है कि, गुरु नानक देव थाईलैंड और सऊदी अरब के मक्का गए थे। राहुल ने कहा कि, गुरु नानक देव भी भारत जोड़ों यात्रा कर रहे थे।

दरअसल, राहुल गांधी ने यह बयान उस वक्त दिया जब वह अमरीका के सेन फ़्रांसिस्को में लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच मंच से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों यात्रा का जिक्र करने लगे। जहां राहुल गांधी ने कहा कि, गुरु नानक जी की तुलना में हमने कुछ नहीं किया। गुरु नानक जी तो सऊदी अरब के मक्का गए थे, वो थाईलैंड गए थे, वो श्रीलंका गए थे। राहुल ने कहा कि ये बड़े लोग हमारे पैदा होने के काफी पहले भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे।

बतादें कि, राहुल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और सवाल खड़े होने लगे कि क्या गुरु नानक देव जी थाईलैंड गए थे और भारत जोड़ो यात्रा की थी। कुछ लोगों ने उनके बयान को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) से भी सवाल किया। राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। कुछ लोग राहुल को 'ट्रोल' भी करने लगे। वहीं बीजेपी नेता और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राहुल की जानकारी पर सवाल उठाए।

अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करते हुए कहा- राहुल गांधी को उन विषयों पर बोलने से बचना चाहिए जिनके बारे में उन्हें न तो जानकारी है और न ही समझ। वह स्पष्ट रूप से यह नहीं जानते कि श्री गुरु नानक देव जी की दृष्टि भौगोलिक सीमाओं को लांघती है और न केवल वैश्विक बल्कि लौकिक भी है। यह कहना कि गुरु साहिब भारत जोड़ो यात्रा पर मक्का और अन्य स्थानों पर गए थे, आपका यह बयान हास्यास्पद है।

इधर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तो राहुल गांधी पर बड़ा ही तगड़ा तंज कस दिया। सिरसा ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय राहुल गांधी, आपकी बेवकूफी के नाम पर हम आपको कितना क्षमा करते रहें? आपने कहाँ पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए थे? जब धर्म की बात आती है तो क्या आपसे एक समझदार बुद्धिमान व्यक्ति की तरह बात करने की अपेक्षा करना अतिश्योक्तिपूर्ण है?

राहुल गांधी का वीडियो देखिए