पंजाब में बड़ा एक्शन; यहां के SHO को किया गया सस्पेंड, यह है पूरा मामला, CM की पहले से ही हिदायत- बर्दाश्त नहीं होगी यह चीज
Punjab Khanna SHO Hardeep Singh Suspended News Update
Punjab Khanna SHO Suspend: पंजाब में भगवंत मान सरकार की साफ हिदायत है की किसी भी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसी कड़ी में खन्ना SHO पर अब बड़ा एक्शन हुआ है। खन्ना SHO हरदीप सिंह को सस्पेंड किया गया है। एसएचओ पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। बताया जाता है कि SAD नेता याद्विंदर यादु को हिरासत में लेने के दौरान हंगामा हुआ था। जिसमें एसएचओ ने लापरवाही दिखाई।