167 देशों को पछाड़ इंडियन टीम बनी NASA की चैंपियन, बनाया ऐसा धाकड़ सैटेलाइट सिस्टम..रॉकेट जैसा दौड़ेगा इंटरनेट!
- By Gaurav --
- Friday, 19 Dec, 2025
The Indian team became NASA's champion, beating 167 countries and
इंडियन इंटेलिजेंस ने एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के सबसे बड़े ग्लोबल हैकाथॉन में भारत की एक टीम ने 167 देशों के प्रतिभागियों को धूल चटाते हुए पहला स्थान हासिल किया है, इस जीत के साथ ही भारत के उन 70 करोड़ लोगों के लिए उम्मीद जगी है, जो आज भी तेज इंटरनेट के लिए तरस रहे हैं.
नासा की तरफ से जारी परिणामों के अनुसार, चेन्नई की टीम 'फोटोनिक्स ओडिसी' (Photonics Odyssey) ने इस वैश्विक प्रतियोगिता में बाजी मारी है, इस टीम में मनीष डी, एमके, प्रशांत जी, राजालिंगम एन, राशि एम और शक्ति आर जैसे प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं. इन युवाओं ने एक ऐसा सैटेलाइट इंटरनेट कॉन्सेप्ट पेश किया है, जिसने नासा के वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया. इनकी इस उपलब्धि के लिए इन्हें नासा का प्रतिष्ठित 'मोस्ट इंस्पिरेशनल अवॉर्ड' दिया गया है,