मनरेगा की जगह नए बिल पर पंजाब में विशेष सत्र: मुख्यमंत्री मान ने की घोषणा
- By Gaurav --
- Friday, 19 Dec, 2025
Special session in Punjab on new bill to replace MNREGA:
मनरेगा के स्थान पर 'विकसित भारत- जी राम जी विधेयक' लाए जाने के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शनों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस मुद्दे पर विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित करेगी।
मान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 'मनरेगा' योजना में बदलाव करके गरीबों की आजीविका को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मनमानी के खिलाफ पंजाबियों की आवाज उठाने के लिए यह विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद संसद ने बृहस्पतिवार को 'विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)' यानी 'वीबी–जी राम जी' विधेयक पारित कर दिया। यह विधेयक 20 वर्ष पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का स्थान लेगा और इसमें प्रति वर्ष 125 दिनों के ग्रामीण मजदूरी रोजगार की गारंटी दी गई है।
लोकसभा में 'वीबी-जी राम जी' विधेयक के पारित होने के कुछ घंटों बाद ही इसे बृहस्पतिवार देर रात राज्यसभा ने भी ध्वनि मत से पारित कर दिया। इस दौरान विपक्ष ने मौजूदा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया। विपक्ष ने केंद्र सरकार पर राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने का भी आरोप लगाया।