कांग्रेस ने डीसी से मिलकर वार्डबंदी पर जताई आपत्ति, दिया नियम 7 का हवाला
Congress party met with the Deputy Commissioner
कहा नोटिफिकेशन में हर वार्ड की जनसंख्या का जिक्र तक नहीं
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Congress party met with the Deputy Commissioner: प्रशासन द्वारा हालही में जारी की गई वार्डबंदी की नोटिफिकेशन पर कांग्रेस की तरफ से अपत्ति जताई गई है। यह आपत्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट रविंदर रावल ने डीसी से मुलाकात के दौरान उठाई। उनके साथ कांग्रेस के पार्षद सलीम दबकोरी, अक्षयदीप चौधरी भी मौजूद थे। उन्होंने 20 वार्डों में से 11 वार्डों की वार्डबंदी में कमियों को उजागर किया और कहा कि वार्डबंदी की जारी नोटिफिकेशन में हर वार्ड की जनसंख्या का उल्लेख नहीं किया गया, और किस आधार पर वार्डबंदी की जनसंख्या को निर्धारित कर वार्ड की जनसंख्या की ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई। रविंदर रावल ने वार्डबंदी के नियम 7 का हवाला देकर कहा कि समान जनसंख्या के लिए प्रशासनिक सीमाओं, भौगोलिक रूप से सघन, 10 प्रतिशत अनुमय परिवर्तन होना जरूरी है। इसका कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है। रविंदर रावल ने प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या का अलग से डेटा मांगा है।