यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र; सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित, अब सोमवार को शुरू होगी कार्यवाही
Uttar Pradesh Assembly Winter Session
लखनऊः Uttar Pradesh Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा. रविवार (21 दिसंबर) को अवकाश रहेगा. 22 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस बार वंदे मातरम के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सदन में लंबी चर्चा की जाएगी. वहीं, विधानसभा के बाहर सपाई अलग-अलग अंदाज में सरकार का विरोध कर रहे हैं. कफ सिरप और प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी की तैयारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र में मऊ विधायक सुधाकर सिंह की मृत्यु पर शोक जताने के बाद सोमवार 11 बजे तक विधान सभा सत्र स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले सीएम योगी ने प्रेस वार्ता भी की और सदन से संबंधित जानकारी साझा की. वहीं, विधान परिषद की कार्रवाई शुरू हो गई है.
दो मिनट के मौन के बाद सदन स्थगित: 2 मिनट का मौन रखने के उपरांत सदन को स्थगित किया गया. शीतकालीन सत्र में सोमवार का दिन सबसे महत्वपूर्ण है, जब दोपहर करीब 12:30 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस बार अनुपूरक बजट लगभग 15000 से 20000 करोड़ के बीच होने की संभावना है.
सपाइयों का विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन: समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा हर बार की तरह इस बार भी साइकिल से विधानसभा पहुंच हैं. उनकी साइकिल पर कोडीन कफ सिरप की बोतल का कट आउट लगा हुआ है. वह कोडीन कफ सिरप का सांकेतिक विरोध कर रहे हैं. वहीं, सपा विधायक जाहिद बाग ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया है. वह हाथ में प्लेकार्ड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे हैं. वह ऑक्सीजन मास्क लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
वंदे मातरम को लेकर सदन में होगी चर्चा: उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन से पहले कहा है कि इस बार सदन में वंदे मातरम के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भी चर्चा की जाएगी. पहला अनुपूरक बजट सोमवार को पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत सार्थक चर्चा सदन में की जाएगी. पक्ष और विपक्ष ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.
डिप्टी सीएम ने कही ये बात: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोडिंग कफ सिरप मामले में कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार अपना काम कर रही है. आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष बौखला चुका है. वंदे मातरम पर सदन में होने वाली चर्चा को लेकर उन्होंने कहा है कि 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 5 घंटे विधानसभा में और 4 घंटे विधान परिषद में चर्चा होगी. उनसे जब पूछा गया कि अखिलेश यादव का इस बारे में कहना है कि भाजपा और आरएसएस का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है तो इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा देश की स्वतंत्रता में देश के प्रत्येक नागरिक का योगदान था.