वार्डबंदी प्रक्रिया पर पार्षद अक्षय चौधरी ने जताई आपत्ति, उपायुक्त को सौंपे सुझाव

Councillor Akshay Chaudhary Submitted Objections

Councillor Akshay Chaudhary Submitted Objections

Councillor Akshay Chaudhary Submitted Objections: पार्षद अक्षय चौधरी ने पंचकुला उपायुक्त को वार्डबंदी प्रकिया में वार्ड 17 पंचकूला की रूप रेखा में बदलाव के कुछ आपत्ति वह सुझाव वार्ड वासियों के साथ दिए।

Councillor Akshay Chaudhary Submitted Objections

हाल ही में वार्डबंदी कमेटी द्वारा पंचकुला नगरनिगम के चुनाव के लिए नई वार्ड की सूची जारी की गई है जिसमे वार्ड 17 के 3 बूथ जो की खड़क मंगोली के 15,16,17 नंबर बूथ जिनकी कुल वोटर संख्या 2783 है, यह 3 बूथ वार्ड 17 के अन्य बूथों से अधिक दूरी पर है वह बीच में ज़ीरक़पुर-शिमला नेशनल हाईवे वह घघर नदी से भी यह बूथ अन्य बूथों से अलग है।पार्षद अक्षय चौधरी ने आपत्ति देते हुए कहा कि सैक्टर 23,24,25 खड़क मंगोली कॉलोनी के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए, इससे सैक्टर वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है वह सुझाव दिया कि खड़क मंगोली के 3 बूथों को अन्य खड़क मंगोली के बूथों जो की वार्ड 16 में है उनके साथ जोड़ा जाना चाहिए। इन 3 बूथों के बिना भी वार्ड 17 की वोटर संख्या पर्याप्त है जो कि अन्य 10 बूथ में 9140 की संख्या है।यह 3 बूथ घघर नदी के एक ओर वह अन्य 10 बूथ घघर नदी पार करके आते है जिससे इस वार्ड की क्षेत्र सीमा ज़रूरत से ज़्यादा अधिक हो गई है, जो की नहीं होनी चाहिए।