BREAKING

भ्रष्टाचार विरोधी विजीलेंस ब्यूरो की मुहिम: 4,000 रुपये की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का जे.ई. गिरफ्तार

Anti-corruption Vigilance Bureau Crackdown

Anti-corruption Vigilance Bureau Crackdown

आरोपी रिश्वत की पहले किस्त के तौर पर ले चुका था 2,000 रुपये

चंडीगढ़, 29 सितंबर 2025: Anti-corruption Vigilance Bureau Crackdown: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी जारी मुहिम के दौरान कपूरथला में तैनात शिक्षा विभाग के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) हरजीत सिंह को 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुये काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को कपूरथला ज़िले के सरकारी स्कूल धालीवाल दोना में तैनात एक स्कूल शिक्षक की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने स्कूल द्वारा इस्तेमाल की गई 40 लाख रुपये की ग्रांट के संबंध में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपी जे.ई. पहले ही 2,000 रुपये रिश्वत ले चुका है और रिश्वत की शेष रकम की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने के दौरान जे.ई. से हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और इस रिकॉर्डिंग को सबूत के रूप में विजीलेंस ब्यूरो को सौंप दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक पुष्टि के बाद, विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी जे.ई. को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिक्षक से दूसरी किस्त के रूप में 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस संबंध में आरोपी जे.ई. के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।