Law student commits suicide in Jindजींद में लॉ के छात्र ने की आत्महत्या, रेल के आगे कूदकर दी जान
BREAKING

जींद में लॉ के छात्र ने की आत्महत्या, रेल के आगे कूदकर दी जान

undefined

Law student commits suicide in Jind, jumps in front of train

Law student commits suicide in Jind, jumps in front of train: दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर भिवानी रोड ओवरब्रिज के पास युवक रोहित ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया।

रोहित गुरुद्वारा कालोनी का रहने वाला था और ला की पढ़ाई कर रहा था। उनके पिता देवा सिंह आर्मी में हैं। एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। फिलहाल रोहित अपनी मां के साथ घर पर रहता था। स्वजन के अनुसार सुबह रोहित अकसर घूमने के लिए घर से जाता था। सोमवार को रोहित का शव भिवानी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास क्षत विक्षत अवस्था में मिला।


रेलवे थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर की। जिसके बाद स्वजन को बुलाया। रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या की है। आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।