Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस ने 35 किलो ड्रग्स नष्ट की: 11 पुलिस थानों ने पकड़ी थी; हेरोइन, चरस, गांजा, कोकीन जैसी अलग-अलग वैरायटी

चंडीगढ़ पुलिस ने 35 किलो ड्रग्स नष्ट की: 11 पुलिस थानों ने पकड़ी थी; हेरोइन, चरस, गांजा, कोकीन जैसी अलग-अलग वैरायटी

Chandigarh Police Drugs Disposed Crime News Latest

Chandigarh Police Drugs Disposed Crime News Latest

Chandigarh Drugs Disposed: नौजवानों को नशा मुक्त करने और नशे पर लगाम लगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस लगातार बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है। जहां इसी कड़ी में अब पुलिस ने पकड़ी गई ड्रग्स की एक बड़ी खेप को नष्ट किया है। जो ड्रग्स नष्ट की गई है उसमें हेरोइन, चरस, गांजा, कोकीन, आइस जैसी अलग-अलग वैरायटी शामिल है। चंडीगढ़ के अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज एनडीपीएस अधिनियम मामलों में ये ड्रग्स जब्त की गई थी।

ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने नष्ट की ड्रग्स

बतादें कि, ड्रग्स नष्ट (Chandigarh Drugs Disposed) करने की यह पूरी कार्रवाई चंडीगढ़ पुलिस की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने की। पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं चेयरमैन ड्रग डिस्पोजल कमेटी (डीडीसी) की देखरेख में ड्रग्स को नष्ट किया गया। इस दौरान अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। ड्रग्स नष्ट करने से पहले ड्रग डिस्पोजल कमेटी (डीडीसी) की एक बैठक भी हुई थी। जिसमें उक्त ड्रग्स को नष्ट करने का फैसला लिया गया। इस फैसले में संबन्धित दस्तावेजों की जांच के साथ सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया।  

11 पुलिस थानों ने पकड़ी थी

नष्ट की गई कुल ड्रग्स 11 पुलिस थानों ने पकड़ी थी। 36 NDPS के मामलों में ड्रग्स की जब्ती हुई थी। जिन थानों ने ड्रग्स जब्त की उनमें थाना 31, थाना एएनटीएफ, मलोया, आईए, 49, 17, 36, थाना अपराध, आईटी पार्क, 39 और थाना सारंगपुर शामिल है। इन थानों की पुलिस टीम द्वारा 36 एनडीपीएस अधिनियम मामलों से कुल 35.38331 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई। उसमें अफीम, हेरोइन, चरस, गांजा, कोकीन, आइस जैसी अलग-अलग वैरायटी शामिल है।

 Chandigarh Police Drugs Disposed Crime News Latest

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी