मोहाली पुलिस महकमे में तबादले; इन थानों के SHO बदल गए, कौन भेजा गया पुलिस लाइन? जीरकपुर में नए ट्रैफिक इंचार्ज की पोस्टिंग

Mohali District Police Transfers Order Breaking News

Mohali District Police Transfers Order Breaking News

Mohali Police Transfers: मोहाली पुलिस महकमे में तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में 9 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, खरड़ सदर के एसएचओ इंस्पेक्टर शिवदीप सिंह को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है और अब इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह को खरड़ सदर थाने का नया SHO बनाया गया है। अमनदीप सिंह को फेज-11 थाने से हटाया गया है। वहीं अब इंस्पेक्टर अमन को पुलिस लाइन से हटाकर फेज-11 थाने का SHO लगाया गया है।

इसी तरह इंस्पेक्टर मनफूल सिंह को पुलिस लाइन से लाकर जीरकपुर के नए ट्रैफिक इंचार्ज के तौर पर नियुक्त किया गया है। जबकि वर्तमान में जीरकपुर ट्रैफिक इंचार्ज तैनात इंस्पेक्टर गुरवीर सिंह को यहां से ट्रान्सफर कर अब नयागांव थाने का SHO बनाया गया है। इसके अलावा पुलिस पोस्ट इंचार्ज भी बदले गए हैं। साथ ही एक नई नियुक्ति पुलिस लाइन से लिटिगेशन ब्रांच में भी हुई है। नीचे पूरी लिस्ट देखी जा सकती है।

 Mohali District Police Transfers Order Breaking News