पंजाब CM भगवंत मान तलब किए गए; अकाल तख्त के जत्थेदार ने पेश होने को कहा, यह तारीख दी गई, इस वजह से ये एक्शन

Akal Takht Summoned Punjab CM Bhagwant Mann Breaking News

Akal Takht Summoned Punjab CM Bhagwant Mann Breaking News

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अकाल तख्त ने तलब किया है। जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सीएम मान को 15 जनवरी को 'श्री अकाल तख्त साहिब' के सामने निजी तौर से पेश होने के लिए कहा है। जत्थेदार गड़गज ने कहा कि सीएम भगवंत मान सिखी मान-मर्यादा व सिद्धांतों के विरूद्ध टिप्पणी और कृत्य कर रहे हैं, जिससे सिख श्रद्धा-भावनाओं को ठेस पहुंची है। जत्थेदार ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति का ऐसा व्यवहार "सत्ता का घमंड" दिखाता है और ऐसा कर सर्वोच्च अकाल तख्त साहिब को चुनौती दी जा रही है।

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहा कि 'गुरु की गोलक' पर उनकी बहुत ऐतराज योग्य टिप्पणियां भी सामने आईं हैं, साथ ही सिख गुरुओं और संत जरनैल सिंह खालसा भिंडरावाले की तस्वीरों के प्रति अपमान जनक कृत्य का एक ऐतराज योग्य वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह सिख विरोधी आचरण दर्शा रहे हैं।जत्थेदार ने सीएम भगवंत मान से अकाल तख्त के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकारण देने को कहा है। वहीं जत्थेदार ने कहा कि इन सभी मामलों में अकाल तख्त द्वारा जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद सीएम भगवंत मान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने गुरु की गोलक में भेंट डालने को लेकर बयानबाजी की है, साथ ही गोलक के पैसों के दुरुपयोग को लेकर भी वह टिप्पणी करते आए हैं। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि सीएम मान को उस वक्त तलब किया गया है, जब 328 पवित्र स्वरूपों के गायब होने को लेकर पहले ही एसजीपीसी और पंजाब सरकार के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। मान सरकार ने इस मामले में SIT गठित की है और जांच के साथ कार्रवाई की जा रही है। अब तक एसजीपीसी के पूर्व सीए सतिन्दर सिंह कोहली समेत 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।