पंजाब CM को तलब करने का मामला; भगवंत मान का बयान- अकाल तख्त साहिब का आदेश मेरे सिर-मत्थे, मैं CM बनकर नहीं जाऊंगा..
Punjab CM Bhagwant Mann Statement On Summoned By Akal Takht
CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अकाल तख्त ने तलब किया है। जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने सीएम मान को 15 जनवरी को 'श्री अकाल तख्त साहिब' के सामने निजी तौर से पेश होने के लिए कहा है। सीएम मान पर सिखी मान-मर्यादा व सिद्धांतों के विरूद्ध टिप्पणी और कृत्य करने का आरोप है। वहीं अकाल तख्त द्वारा तलब किए जाने पर अब सीएम भगवंत मान का भी बयान सामने आया है। सभी को उनके इस बयान का इंतजार था।
तलब किए जाने के मामले में सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश को सबसे ऊपर बताया है। उन्होंने लिखा, ''श्री अकाल तख्त साहिब जी का आदेश मेरे सिर-मत्थे है, ये दास एक चीफ मिनिस्टर के तौर पर नहीं, बल्कि नंगे पैर चलने वाले एक सामान्य सिख के तौर पर 'श्री अकाल तख्त साहिब जी के समक्ष हाजिर रहेगा। सीएम मान ने आगे कहा, श्री अकाल तख्त साहिब जी और उस पवित्र तख्त साहिब का आदेश मेरे लिए सबसे पहले है, था और हमेशा रहेगा।''

पूरी खबर पढ़ें