रोहतक ASI लाठर सुसाइड केस, परिवार को मिले ₹1 करोड़, हरियाणा पुलिस कर्मियों ने की मदद
Rohtak ASI Lathar suicide case: Family receives ₹1 crore, Haryana police
हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पीड़ित परिवार के लिए पुलिस कर्मियों ने खूब दरियादिली दिखाई है। तत्कालीन DGP ओपी सिंह की अपील के बाद पुलिस कर्मियों की ओर से एक करोड़ रुपए जुटाए गए। ये राशि संदीप के परिवार को सौंप दी गई है।
ASI लाठर ने 14 अक्टूबर को रोहतक के लाढ़ौत गांव में सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले लाठर ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार पर जातिगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले में रोहतक में पुलिस ने एक केस भी दर्ज किया है, जिसकी जांच जारी है।
हरियाणा पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संदीप के परिवार को कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ रुपए मिले हैं। हाल ही में 54 लाख रुपए के चेक परिवार को सौंपे गए, जबकि बची राशि सीधे पारिवारिक सदस्यों के खातों में जमा की गई या अलग-अलग मौकों पर दी गई।