Major crackdown on cross-border drug smuggling in Punjab:पंजाब में सीमा पार नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 19.980 किलो हेरोइन बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

पंजाब में सीमा पार नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई: 19.980 किलो हेरोइन बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

drugs

Major crackdown on cross-border drug smuggling in Punjab:

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ संयुक्त अभियान चलाकर 19.980 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और ड्रग सप्लाई चेन संभालने वाले मुख्य ऑपरेटिव सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई की जानकारी गौरव यादव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब ने मंगलवार को दी।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान—

  • साहिबजीत सिंह उर्फ साहिब

  • राजविंदर सिंह उर्फ गोलू
    (दोनों निवासी ओल्ड नरायणगढ़, अमृतसर)

  • आशु शर्मा उर्फ आशु (निवासी छेहरटा, अमृतसर)

  • एक 17 वर्षीय नाबालिग, निवासी अमृतसर

के रूप में हुई है।

वाहन और अन्य सामान जब्त

पुलिस टीमों ने हेरोइन की खेप के अलावा आरोपियों की मारुति ब्रेजा कार और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं।

पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से संपर्क

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित ड्रग हैंडलरों के संपर्क में थे और सीमा क्षेत्र में ड्रग कंसाइनमेंट की डिलीवरी और वितरण का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है ताकि सीमा पार नेटवर्क, सप्लाई रूट और पूरे गिरोह को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।

ड्रोन के जरिए भेजी गई थी खेप

ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए गुरप्रीत सिंह, एसपी एएनटीएफ बॉर्डर रेंज ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी ड्रोन के जरिए सीमा पार से भेजी गई हेरोइन की खेप को लेने के लिए बॉर्डर इलाके की ओर गए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने रणनीतिक स्थान पर नाका लगाया और ब्रेजा कार सहित चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खुलासे के आधार पर बीओपी घोग्गा क्षेत्र (थाना भिंडी सैदां, जिला अमृतसर) में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव भिंडी औलख के पास कृषि खेतों से पांच पैकेटों में पैक 19.980 किलो हेरोइन बरामद की गई।

मामला दर्ज

इस संबंध में एफआईआर नंबर 06 दिनांक 06.01.2026 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत थाना एएनटीएफ, एसएएस नगर में दर्ज किया गया है।

पंजाब पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और राज्य को नशा-मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।