Kota Thief Video Viral: एग्जॉस्ट के होल में बुरा फंसा चोर, VIDEO; अचानक आए परिवार को लटका मिला

एग्जॉस्ट के होल में बुरा फंसा चोर, VIDEO; सूने घर में रात चोरी करने पहुंचा, अचानक आए परिवार को आधा अंदर-आधा बाहर लटका मिला

Rajasthan Kota Thief Stuck In Exhaust Hole Video Viral

Rajasthan Kota Thief Stuck In Exhaust Hole Video Viral

Kota Thief Video Viral: घरों में हाथ साफ करने के लिए चोर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन कई बार उनके ये ही हथकंडे उन्हीं पर भारी पड़ जाते हैं। चोरी तो हो नहीं पाती लेकिन जान पर जरूर बन आती है। दरअसल, राजस्थान के कोटा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक चोर गया तो चोरी करने था मगर एग्जॉस्ट फैन के होल में ऐसा बुरा फंसा की जान पर लेने के देने पड़ गए। साथ ही पकड़ा गया सो अलग। चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए

सूने घर में रात चोरी करने पहुंचा था

बताया जाता है कि यह पूरा मामला कोटा के प्रताप नगर का है। जहां एक परिवार खाटू श्याम जी दर्शन करने गया हुआ था। घर पर ताला लगा था। इसी का फायदा उठाकर दो चोर रात के अंधेरे में घर में चोरी के मकसद से दाखिल होने आए। इस बीच जब एक चोर ने एग्जास्ट फैन के छेद से घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो वह होल में ही फंसकर रह गया। न वह अंदर जा पाया और न ही बाहर आ पाया। वह आधा अंदर और आधा बाहर लटका हुआ था। साथ ही उसकी जान पर आफ़र बनी हुई थी।

खूंखार शिकारी की 'नाकाबंदी'! बाघ ने बीच सड़क पर बैठ रोक दिया सारा ट्रैफिक, महाराष्ट्र का ये वीडियो तेजी से वायरल, सीन खतरनाक

तभी परिवार घर लौटा

चोर एग्जास्ट फैन के होल में फंसा ही था की इस बीच परिवार की घर वापसी भी हुई। जब परिवार घर पहुंचा तो तो इस बीच जो दूसरा चोर था वह भाग निकला लेकिन यह चोर वहीं फंसा रहा। परिवार के लोगों ने जब चोर को एग्जास्ट में फंसा हुआ देखा तो शोर मचाया। आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं जद्दोजहद के साथ होल में बुरी तरह से फंसे चोर को बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों चोर पुलिस स्टिकर लगी कार चोरी करने आए थे।

शरारत करने पर मैम नाराज हुईं तो KISS करने लगा छात्र, लोग बोले- हमें तो मुर्गा बना दिया जाता

वीडियो देखिए (नोट- अपशब्दों का इस्तेमाल है)