Punjab Vigilance Bureau arrested corrupt ASI
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

5,000 रुपए की रिश्वत लेता हुआ ए.एस.आई. काबू, जानें क्या है पूरा मामला

Punjab Vigilance Bureau

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने गिरफ़्तार करके किया मुकद्म्मा दर्ज 

चंडीगढ़, 29 नवंबर, 2022: Punjab Vigilance Bureau arrested Corrupt ASI 
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देशों के अंतर्गत राज्य में भ्रष्टाचार (Corruption) के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के दौरान आज एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) कुलविन्दर सिंह (Kulwinder Singh) को 5,000 रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।  
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि थाना डिवीजन नं. 6, लुधियाना शहर में तैनात मुलजिम ए.एस.आई. कुलविन्दर सिंह (नं. 2788/लुधियाना) को गुरप्रीत सिंह (Gurpreet Singh) निवासी सतजोत नगर, धांदरा, जि़ला लुधियाना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।  
इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर दोष लगाया है कि उक्त पुलिस कर्मचारी उसकी भाँजी के विरुद्ध दर्ज पुलिस केस सम्बन्धी अदालत में चालान पेश करने के बदले 5,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।  
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में 5,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।  
उन्होंने बताया कि उक्त ए.एस.आई. के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना, आर्थिक अपराध शाखा, लुधियाना में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।