Jagdeep Singh Cheema: पंजाब में अकाली नेता रहे जगदीप सिंह चीमा ने बीजेपी जॉइन की, CM सैनी और अश्वनी शर्मा ने जॉइनिंग कराई

पंजाब में यह बड़ा नेता BJP में शामिल; CM नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने जॉइनिंग कराई, बिट्टू बोले- सभी सीटों पर लड़ेंगे

Punjab Senior Leader Jagdeep Cheema Joins BJP in Presence of CM Nayab Saini

Punjab Senior Leader Jagdeep Cheema Joins BJP in Presence of CM Nayab Saini

Jagdeep Cheema Joins BJP: पंजाब में तरनतारन उपचुनाव से पहले बीजेपी के खेमे में एक नए नेता की एंट्री हुई है। फतेहगढ़ साहिब से अकाली दल के वरिष्ठ नेता रहे जगदीप सिंह चीमा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. सोमवार सुबह चंडीगढ़ में हरियाणा CM नायब सैनी, पंजाब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने चीमा की बीजेपी में जॉइनिंग कराई। इस दौरान बीजेपी के अन्य नेताओं की भी मौजूदगी रही।

चीमा के समर्थक भी बीजेपी में शामिल

जगदीप सिंह चीमा के साथ-साथ उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। चीमा का बीजेपी में शामिल होना अकाली दल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। चीमा फतेहगढ़ साहिब जिले से अकाली दल के जिला प्रभारी रहे। उन्होंने 2012 में अमलोह से और 2022 में अकाली दल से फतेहगढ़ साहिब से चुनाव लड़ा था। जगदीप सिंह चीमा पंजाब की राजनीति में एक जाना पहचाना और बड़ा नाम हैं।

बिट्टू बोले- सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे  

इधर जगदीप सिंह चीमा की जॉइनिंग पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने अकाली दल पर निशाना साधते हुए कहा पंजाब की जनता बेअदबी की घटनाओं पर आज भी जवाब मांगती है और उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली। इसके साथ ही बिट्टू ने काँग्रेस पर हमला बोला और कहा इसी पार्टी ने सिखों का नरसंहार कराया था और पंजाब में स्वर्ण मंदिर पर सेना से हमला करवाया। रवनीत बिट्टू ने ऐलान किया कि अकाली दल के साथ पंजाब की जनता के पास जाकर बीजेपी क्या मुंह दिखाएगी, इसलिए बीजेपी पंजाब की सभी 117 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।