Sidhu Moose Wala Father Gunman- सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के गनमैन पर हमला; लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के गनमैन पर हमला; लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस जांच में जुटी

Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala Father Gunmans Clash Attack News

Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala Father Gunmans Clash Attack News

Sidhu Moose Wala Father Gunman: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात एक गनमैन पर हमला हुआ है। हमले में गनमैन बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसकी हालत स्थिर है और आगे का इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Punjab Famous Singer Sidhu Moose Wala Father Gunmans Clash Attack News

 

गनमैन आपस में भिड़े, इस दौरान सिर पर हमला

बताया जाता है कि, बलकौर सिंह की सुरक्षा में तैनात गनमैनों में बीती देर रात अचानक किसी बात को लेकर विवाद हुआ और जिसके बाद आपस में झड़प हो गई। इस दौरान अन्य गनमैनों ने एक गनमैन के सिर पर तेजी से हमला कर दिया। उन्होंने भारी चीज से उक्त गनमैन पर हमला किया और उसे लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल गनमैन को मानसा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल गनमैन की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही जांच

जानकारी के अनुसार, गनमैनों के बीच ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था। इस बात पर विवाद इतना बढ़ा कि लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। जिस समय यह सब हुआ, उस समय सभी गनमैन एक कमरे में एक साथ मौजूद थे। फिलहाल थाना सदर मानसा के एसएचओ गुरबीर सिंह ने कहा कि वह इस मामले में जांच करेंगे।

29 मई 2022 को लॉरेंस गैंग ने की थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब में मानसा जिले के जवाहरके गांव में शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। दो गाड़ियों में लॉरेंस गैंग के गुर्गे आए थे और थार में बैठे सिद्धू मूसेवाला को गोलियां से भून डाला था। दरअसल, 29 मई को करीब 5 बजे के आसपास सिद्धू मूसेवाला कहीं जाने के लिए निकले हुए थे। लेकिन इस बीच पहले से रेकी कर बैठे लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने पीछा करते हुए सिद्धू मूसेवाला को घेर लिया और गोलियां चला दीं।

सिद्धू की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना था कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुकसान भी किया। इसलिए उसे मार दिया। फिलहाल, सिद्धू के आरोपी पकड़े जा चुके हैं। वहीं, दो को तो पंजाब पुलिस ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर ढेर कर दिया था। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ दोनों सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की गई।