Porn Film Display at Patna Railway Station: रेलवे की टीवी स्क्रीन पर Porn Film का प्रदर्शन
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

रेलवे की टीवी स्क्रीन पर Porn Film का प्रदर्शन; पटना स्टेशन पर यात्रियों की नजरें झुक गईं, महिलाएं असहज हुईं, साथ बच्चे भी थे

Porn Film Display at Patna Railway Station

Porn Film Display at Patna Railway Station

Porn Film Display at Patna Railway Station: आजकल रेलवे स्टेशन जैसी कई सार्वजनिक जगहों पर टीवी स्क्रीनें या स्लाइड स्क्रीनें लगी होती हैं। इन स्क्रीनों के जरिए किसी चीज के प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को जानकारी भी दी जाती है। लेकिन तब क्या जब इन सार्वजनिक स्क्रीनों पर भद्दी-भद्दी बातें लिखी आने लगें और साथ ही इनपर Porn Film का प्रदर्शन हो। आप तो चौंक ही जाएंगे। ऊपर से आपको शर्म अलग से आएगी और असहज हो जाएंगे सो अलग।

दरअसल, कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर। जहां एक प्लेटफार्म पर लगी बड़ी सी टीवी स्क्रीन पर अचानक Porn Film चलने लगी। जिस वक्त टीवी पर पोर्न फिल्म का प्रदर्शन हो रहा था। उस वक्त प्लेटफार्म पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। इन यात्रियों में कई महिलाएं और लडकियां भी शामिल थीं। साथ बच्चों की भी मौके पर मौजूदगी थी।

टीवी पर पोर्न फिल्म को देख यात्रियों की नजरें झुक गईं। वहीं महिलाओं और लड़कियों के सामने स्थिति काफी असहज हो गई। हालांकि, इस बीच कुछ यात्रियों में आक्रोश भी देखने को मिला। इन यात्रियों ने घटना की जानकारी फैलाने के लिए वीडियो भी बनाए। ताकि यह लापरवाही या शरारत सबके सामने उजागर हो सके।

RPF ने केस दर्ज किया

इधर, इस प्रकार की घटना की सूचना जैसे ही रेलवे कर्मचारियों के पास पहुंची तो कर्मचारियों में भी खलबली मच गई। तत्काल टीवी स्क्रीन बंद कराई गई। साथ ही रेलवे पुलिस फोर्स ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की। RPF अब यह पता लगा रही है कि, इस घटना के पीछे कोई शरारत है या कोई लापरवाही हुई है। वहीं रेलवे का कहना है कि सार्वजनिक तौर पर इस प्रकार की जो घटना हुई है। वह किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए थी। यह घटना शर्मनाक है। ऐसी घटना की वजह से यात्रियों को असहज होना पड़ा।

यात्रियों ने वीडियो बनाई

 

यह पढ़ें- चंडीगढ़ में धारा-144 लगने के आदेश जारी; अमृतपाल पर कार्रवाई से प्रशासन सजग, देखें