Pathan became the highest-grossing Hindi film
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

पठान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड:रचा इतिहास,बाहुबली 2 को भी पछाड़ा

Pathan became the highest-grossing Hindi film

Pathan became the highest-grossing Hindi film

(Pathan broke all records)शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने तहलका मचा रखा है।बता दें कि फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.पठान ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़  दिया है। पठान ने रिलीज के सिर्फ 38 दिनों में 511.70 करोड़ की कमाई कर ली है। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 510.90 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। पठान के तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाएं तो इसका कुल डोमेस्टिक कलेक्शन 529.96 करोड़ हो गया है।

 पठान की वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का टोटल बिजनेस 1026 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पठान के आगे अब सिर्फ आमिर खान की फिल्म दंगल है।बाहुबली 2, 2017 में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही इसने जो रिकॉर्ड बनाया वो आज तक टूट नहीं पाया था। अब शाहरुख ने पठान के जरिए चार साल बाद कमबैक करके एक नया क्रीतिमान स्थापित किया है। 

38 दिनों बाद कायम है जलवा 
फिल्म पठान को रिलीज़ हुए 38 दिन बीत चुके हैं ,लेकिन  फिल्म का जलवा अब भी कायम है। और एक के बाद एक कर ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के अलावा फिल्म विदेशो में भी झंडे गाड़ रही है। 1026 करोड़ के कलेक्शन के साथ पठान केवल दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसने 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा छुआ है। इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ आमिर खान की फिल्म दंगल के नाम थी।

खबरें और भी हैं.... राखी और उर्फी लगाएंगी कंगना के Lock Upp Season 2 में बोल्डनेस का तड़का ?होगा खौफनाक खेल !

शाहरुख ने सलमान खान को भी पछाड़ा 
शाहरुख की पठान ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है। बजरंगी भाईजान ने पूरी दुनियाभर में 969.06 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि दंगल और बजरंगी भाईजान चीन में रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों ने वहां जबरदस्त कमाई की थी।

खबरें और भी हैं....अगर बच्चों को रखना है हेल्थी,तो जल्द छुड़वाएं ये 5 तरह के खाने !

Pathan became the highest-grossing Hindi film