If you want to keep your children healthy, then get rid of these 5 types of food soon!

अगर बच्चों को रखना है हेल्थी,तो जल्द छुड़वाएं ये 5 तरह के खाने !

 keep your children healthy

If you want to keep your children healthy, then get rid of these 5 types of food soon!


 मोटापा कई जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकता है, जिन्हें आसानी से ठीक करना नामुमकिन हो जाता है।विश्व मोटापा दिवस की शुरुआत साल 2015 में ही हुई, जो सेहत से जुड़े दूसरे महत्वपूर्ण दिनों की तुलना काफी नया है।WHO के मुताबिक, साल 1975 से दुनियाभर में मोटापे से पीड़ित लोगों के संख्या तीन गुणा बढ़ गई है। यह दिन हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है, ताकि दुनियाभर में इस स्लो किलर बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक किया जा सके।


बच्चे भी मोटापे की चपेट में 
हैरानी की बात यह है कि सिर्फ वयस्क ही इसके शिकार नहीं हैं, बल्कि बच्चे भी मोटापे की चपेट में आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के 3.9 करोड़ बच्चे साल 2020 में जरूरत से ज्यादा वजन या मोटापे के शिकार पाए गए। इसमें कोई दो राय नहीं कि बच्चों में मोटापे का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ खाना है। तो आइए जानें किस तरह के फूड्स बच्चों में बनते हैं मोटापा की वजह?

खबरें और भी हैं.... सड़क निर्माण के दौरान मशीन की चपेट में आने से व्यक्ति दर्दनाक मौत
 
 1 . मीठा
टॉफी, चॉकलेट्स, मिठाई आदि बच्चों को खूब पसंद होते हैं। कई मांए बच्चों को लालच देने के लिए भी इन चीजों का उपयोग करती हैं। पढ़ाई करोगे तो चॉकलेट मिलेगी आदि तरह के वादे न करें। चॉकलेट खाने की लत न सिर्फ आपके बच्चे को मोटापे की ओर ले जाएगी, बल्कि उनके दांतों को भी खराब करेगी।

2. आलू चिप्स
रंग-बिरंगे पैकेट्स में आने वाले आलू चिप्स बच्चों को खूब लुभाते हैं। चिप्स का एक पैकेट बच्चे का पेट भरने के लिए काफी होता है, लेकिन इसे खाने की आदत न बनाएं। चिप्स में हाई कैलोरी के साथ नमक और अनसैचुरेटेड फैट्स की मात्रा काफी ज्यादा होती है।

खबरें और भी हैं....शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ के थाने में दर्ज हुआ केस, ये है पूरा विवाद

3. आइस क्रीम
गर्मी से राहत पाने के लिए हम ठंडी चीजों की ओर भागते हैं। फिर चाहे कोल्ड ड्रिंक हो या आइसक्रीम, गर्मी से छुटाकारा पाने के लिए ये बेस्ट विकल्प होते हैं। हालांकि, आपको गर्मी से राहत तो मिल जाएगी, लेकिन यह हेल्दी विकल्प नहीं है। आइसक्रीम चीनी और फैट्स से भरी होती है। साथ ही इसका ग्लायसेमिक इंडेक्स भी हाई होता है, यानी यह तुरंत ब्लड शुगर का स्तर बढ़ाती है।

4. जंक फूड
पिज्जा का बेस भले ही आटे का हो और सब्जियों या फिर मीट की टॉपिंग क्यों न हो, फिर भी इसे हेल्दी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इस पर ऊपर से आप खूब सारा चीज भी डालते हैं। जिससे वजन तेजी से बढ़ता है। इसी तरह बर्गर और पैटीज़ में भी फैट का मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए बच्चों को हेल्दी रखने के लिए उनकी डाइट में जंक फूड न शामिल करें।

5 पैक्ड फ्रूट जूस

बच्चों को टेट्रा पैक में आने वाले जूस कम से कम दें, क्योंकि इनमें चीनी और कैलोरी की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इससे बेहतर है कि पूरा फल खिलाएं, जो बच्चे के शरीर को फाइबर के साथ कई पोषक तत्व देगा।
हेल्थ एक्सपर्ट्स यह भी मानते हैं कि बच्चों की डाइट से चीनी और फैट्स को पूरी तरह से खत्म करना भी ठीक नहीं है। इन चीजों को कभी-कभी खाने की आदत डलवाएं, ताकि सेहत को नुकसान न हो। इसके अलावा बच्चों को खेलने के लिए भी प्रोत्साहित करें, ताकि वह फिट रहें।

If you want to keep your children healthy, then get rid of these 5 types of food soon!