उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन
BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन

उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन

उत्‍तर रेलवे पर हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम से 85% रेलगाडि़यों का संचालन

हेड ऑन जनरेशन सिस्‍टम अपनाने से 203 करोड़ रुपए मूल्‍य के 2.36 करोड़ लीटर डीजल की बचत हुई 

    उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्‍तर रेलवे ने परंपरागत डीजल इंजन चालित पावर कारों से डिब्‍बों को लाइटिंग और वातानुकू‍लन की सुविधा प्रदान करने वाली लंबी दूरी की प्रमुख यात्री और शताब्‍दी राजधानी रेलगाडि़यों को सीधे विद्युत इंजन से ही बिजली की आपूर्ति करने के लिए उन्‍हें हेड ऑन जनरेशन प्रणाली में बदला है । उत्‍तर रेलवे हेड ऑन जनरेशन प्रणाली के जरिए 85% रेलगाडि़यों का संचालन कर रहा है जिससे 203 करोड़ रुपए मूल्‍य के 2.36 करोड़ लीटर डीजल की बचत हुई है । 
हेड ऑन जनरेशन प्रणाली एक विद्युत आपूर्ति प्रणाली है जिसके अंतर्गत रेलगाड़ी में लाइटिंग, पंखे, वातानुकूलन एवं अन्‍य विद्युत आवश्‍यकताओं के लिए विद्युत आपूर्ति रेलगाड़ी के इंजन से ली जाती है । इस प्रणाली की शुरूआत से बिजली आपूर्ति के भारी उपकरणों की उपयोगिता समाप्‍त हो जाती है । साथ ही एंड ऑन जनरेशन के द्वारा पावर कारों में लगाए जाने वाले डीजन सेटों की भी आवश्‍यकता नहीं रहती है । इस नई प्रणाली से विद्युत की लागत में कमी, शोर और प्रदूषण तो कम होता ही है साथ ही बेहतर पर्यावरण के लिए कार्बन उत्‍सर्जन  में भी कमी आती है ।