Now Middle Class Family Can Buy New Mini TATA Nano SUV Car.

अब मिडिल क्लास फैमिली भी खरीद सकती है ये Mini TATA Nano SUV कार, जाने इसकी कीमत और कितने शानदार है इसके फ़ीचर्स

Now Middle Class Family Can Buy New Mini TATA Nano SUV Car.

Now Middle Class Family Can Buy New Mini TATA Nano SUV Car.

Auto World: वैसे तो मार्किट में बहुत सी ऐसे कारे आ चुकी है जो काफी अच्छी है और कीमत भी उनकी कम है लेकिन मिडिल क्लास फैमिलीज़ के लिए तो ऐसी कार को भी खरीदना कई बार मुश्किल हो जाता है। अक्सर लोगो के ख्याल और जरूरत को एक व्यापारी समझ कर ही उसके जरूरत को ऐसे पेश करता है जैसे मानो उसका सपना पूरा हो गया हो। कुछ ऐसा ही सपना भी रतन टाटा ने उन परिवारों के लिए देखा जिनको अक्सर वह अपनी फैमिली के साथ स्कूटर पर जाते देखते थे कि कैसे एक परिवार स्कूटर पर अपने बच्चे,पत्नी के साथ टाइट होकर बैठते है। यहीं से मुझे एक किफायती और सस्ती कार बनाने की प्रेरणा मिली।” ये सोच उस शख्स की है, जिसने देश को लखटकिया कार का सपना दिखाया और नैनो के जरिए इसको साकार भी कर दिया। हालांकि नैनो कार ज़यादा चली नहीं या फ्लॉप हो गयी कह सकते है लेकिन अब कंपनी ने इस कार में कुछ ऐसे बदलाव कर दिए है की आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए जानते है नयी Mini TATA Nano SUV के बारे में। 

मार्केट में आते ही मिडिल क्लास परिवारों की बनेगी पहली पसंद
अगर हम बात करें नमक से सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा की तो इस दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 में मुंबई में हुआ था और अब वह 85 साल के हो गए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे रतन टाटा ने मिडिल क्लास के लिए इस सपने को देखा और यह बाद में बिखर गया। साल 2008 में दिखी झलक ऑटो एक्सपो 2008 में रतन टाटा ने पहली बार टाटा नैनो की झलक दुनिया को दिखाई। साल 2009 में टाटा मोटर्स कंपनी की टाटा नैनो सड़कों पर दिखने लगी। इस कार की कीमत एक लाख रुपये रखी गई थी। यह हर तरफ लखटकिया और गरीबों की कार के तौर पर पहचान बनाने लगी। हालांकि, कुछ साल में यह कार मार्केट से गायब होने लगी और नौबत ये आ गई कि कंपनी ने प्रोडक्शन कम कर दिया। वहीं, BS-IV उत्सर्जन मानदंड लागू होने के बाद नैनो कार को बंद करने का फैसला किया गया। पर अब कंपनी ने फिरसे नैनो कार को मार्किट में पेश करने का फैसला लिया है और वह भी बहुत ही अच्छे डिज़ाइन के साथ जिसमे आप बहुत आराम से बैठ सकते है और इसकी कीमत में फर्क पढ़ा है। 

Mini TATA Nano SUV के मार्केट में कदम रखते ही होगा बड़ा धमाका, फीचर्स और  कीमत देख मिडिल क्लास परिवारों की बनेगी पहली पसंद

एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने नैनो को लेकर किस्सा साझा किया
Ratan Tata
ने मिडिल क्लास लोगो के लिए देखा था सपना 86th जन्मदिन के पहले फिर पूरा होने जा रहा है TATA Nano का सपना खुद किया था याद बीते दिनों अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने नैनो को लेकर किस्सा साझा किया था। रतन टाटा ने बताया था- मैं डूडल बनाते हुए अकसर सोचता था कि बाइक ही सुरक्षित हो जाए तो सही रहेगा। ऐसा सोचते-सोचते मैंने एक कार का डूडल बनाया, जो एक बग्गी जैसा दिखता था। इसके बाद मुझे कार बनाने का आइडिया आया और फिर आम लोगों के लिए टाटा नैनो लेकर आए। यह कार हमारे आम लोगों के लिए थी।

आम परिवारों के लिए बनेगी पहली पसंद, खरीदना होगा आसान 
Mini TATA Nano SUV
के मार्केट में आते ही मिडिल क्लास परिवारों की बनेगी पहली पसंद, करेगी इन सेडान कारो का मार्केट पूरा ख़तम मिडिल क्लास और गरीब लोगो के लिए रतन टाटा ने देखा था ये Mini SUV TATA Nano का सपना अब हुआ पूरा। TATA Nano का सपना हमारे लोगों का मतलब उस जनता से है जो कार के सपने देखती है, लेकिन खरीदने में सक्षम नहीं है। हालांकि, कम्पनी ने इस कार की कीमत अब 2.30 से 3.35 लाख रखी गई है और इसके फीचर्स भी बहुत कमाल के दिए गए। इस कार 5 लोग आराम से बैठ कर जा सकते है। बात अगर इसकी माइलेज की करें तो 22.6 KM/L दी गई है और इसमें 624 CC का Engine दिया गया है।