New rules will be implemented at toll plazas from November 15, 2025: टोल प्लाजा पर 15 नवंबर 2025 से लागू होंगे नए नियम: डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट, ये होगा बड़ा बदलाव
BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

टोल प्लाजा पर 15 नवंबर 2025 से लागू होंगे नए नियम: डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी छूट, ये होगा बड़ा बदलाव

undefined

New rules will be implemented at toll plazas from November 15, 2025:

New rules will be implemented at toll plazas from November 15, 2025:  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टोल प्लाजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है। ये नए नियम 15 नवंबर 2025 से लागू होंगे। इसके तहत टोल का भुगतान करने के तरीके के आधार पर शुल्क तय किया जाएगा, जिसमें नकद भुगतान करने पर अधिक टोल लगेगा, जबकि डिजिटल भुगतान पर यात्रियों को राहत मिलेगी।

मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 में संशोधन किया गया है। नए प्रावधानों के अनुसार, यदि कोई वाहन चालक बिना वैध FASTag के टोल प्लाजा में प्रवेश करता है, तो उससे दोगुना शुल्क वसूला जाएगा।

हालांकि, अगर किसी वाहन का FASTag काम नहीं कर रहा है और चालक UPI या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से भुगतान करता है, तो उसे सामान्य टोल शुल्क का केवल 1.25 गुना ही देना होगा।

इसके विपरीत, यदि FASTag फेल होने पर चालक नकद भुगतान का विकल्प चुनता है, तो उसे दोगुना टोल शुल्क चुकाना होगा। यह बदलाव डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।

सरकार का उद्देश्य टोल प्लाजा पर पारदर्शिता बढ़ाना, नकद लेनदेन को कम करना और 'डिजिटल इंडिया' मिशन को आगे बढ़ाना है। इन नियमों से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों में भी कमी आने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को तेज और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।

मंत्रालय भविष्य में टोल प्रणाली को पूरी तरह से स्वचालित और GPS आधारित बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है। इस व्यवस्था के तहत, वाहन द्वारा तय की गई दूरी के हिसाब से टोल शुल्क काटा जा सकेगा।