आवारा पशुओ के आंतक से परेशान है नयागांव वासी ।

आवारा पशुओ के आंतक से परेशान है नयागांव वासी ।

आवारा पशुओ के आंतक से परेशान है नयागांव वासी ।

आवारा पशुओ के आंतक से परेशान है नयागांव वासी ।

 नयागांव। नजदीकी क्षेत्र मे आवारा पशुओ से लोगो मे बहुत दहशत फैली हुई है। इन आवारा पशुओ मे सांड सबसे ज्यादा भयानक है। इनका पता नही चलता कब किसी को मार दें। ये सांड आवारा गायो के साथ-साथ बजारो व गलीयो मे घूमते रहते है। खाली प्लाटो मे पडे कचरे मे से प्लास्टिक के लिफाफे,गंद तथा सब्जियो के छिलके आदि खाते घूमते रहते है। बीच बजारो की सडको मे खडे हो जाते है जिससे यातायात भी प्रभावित हो जाता है। अब तो हद हो गई जब शुक्रवार को दशमेश नगर में बीच सडक पर  पर मेन बाजार में दो संाडो मे लडाई होती रही तो सारे  रास्ते में  लगभग दो घंटो तक जाम लगा रहा है। महिलाये तथा बच्चो सहित लोग परेशान रहे कभी भी कोई हादसा हो सकता था । दशमेश नगर के रहने वाले लाडी ने कहा कि दशमेश  नगर नयागांव में आवारा पशुओं ने आम जनता का जीना हराम कर रखा है और नगर काउंसिल नयागांव के अधिकारी भी  वाले भी इन पर ध्यान न देकर जनता को काफी नुकसान पहुंच सकता है । यह दो सांडों की लड़ाई नजदीक शिव मंदिर के पास हुई और सुबह सुबह 11:30 का टाइम था ज्यादा तर इस समय महिलाऐ तथा  बच्चे बाहर होते  हैं ,कभी भी कोई भी घटना हो सकती है  पार्षदो को चाहिये कि नगर काउंसिल की मिटींग में  अधिकारियो  को बोल कर इन आवारा पशुओं को यहां से हटवा दें । लोगों का कहना है कि इससे ऐक्सिडेंट का अधिक खतरा  है । आवारा पशुओ ने कई बार तो लोगो को मारा भी है जिसमे से कुलदीप कौर ऐक्यूपरैशर ऐक्सर्पट,कृष्ण कुमार पी जी आई मे र्काय करता आदि ऐसे कई लोग है जो इन आवारा पशुओ के हादसे के शिकार हुऐ है । गांव वासीयो की प्रशासन से अपील है कि इन आवारा पशुओ से निजात दिलाई जायें। बच्चे तो अकेले स्कूल या घर से बाहर नही जा सकते उनके साथ घर का कोई न कोई सदस्य उन्हे स्कूल छोडने जाता है। बच्चे भी इन आवारा पशुओ से बहुत डरते है। गांव वासीयो का कहना है कि सांड तो इतने हटटे – कटटे है कि उनको देख कर वैसे ही सबको डर लगता है। इतना ही नही जब दो संडो मे लडाई होती है तो रास्ता तक जाम हो जाते है। प्रशासन को इसका कोई हल निकालना चाहिये ।