NASA SpaceX Crew-6 Mission Stop Launching know the reason

नासा स्पेसएक्स रॉकेट की लॉन्चिंग टली, जल्द बताई जाएगी Relaunch की तारीख़ 

NASA SpaceX Crew-6 Mission Stop Launching know the reason

NASA SpaceX Crew-6 Mission Stop Launching know the reason

NASA SpaceX Crew-6 Mission Stop Launching: नासा और स्पेसएक्स ने सोमवार को अपने रॉकेट से चार एस्ट्रोनॉट को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने वाली थी, हालांकि तकनीकी खराबी के चलते यह लांचिंग टाल दी गई। कैनेडी स्पेस सेंटर से सोमवार को तड़के लांच होने वाला नासा स्पेसएक्स क्रू-6 मिशन ग्राउंड सिस्टम की समस्या के कारण रद्द कर दिया गया। मिशन में फाल्कन 9 रॉकेट क्रू ड्रैगन एंडेवर और क्रू-6 के चार अंतरिक्ष यात्रियों को लो-अर्थ ऑर्बिट तक ले जाएगा। लिफ्ट ऑफ के लिए नया समय और तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। 

लांच न होने की वजह 
इंजन में खराबी की वजह हालांकि स्पेस एजेंसियों ने नासा और स्पेसेएक्स ने इंजन में खराबी की स्पष्ट वजह नहीं बताई है लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुमानों के आधार रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्राइथाइलालुमिनियम-ट्राइथाइलबोरेन (टीईए-टीईबी) के साथ समस्याएं हो सकती हैं। ये जो रॉकेट इंजनों में एक ज्वलनशील द्रव के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला पायरोफोरिक मिश्रण है। ये समस्या मौसम के अनुकूल होने के बावजूद सामने आती हैं।

मंगलवार होगा अगला प्रयास 
स्पेसएक्स ने कहा है कि क्रू-6 लॉन्च का दूसरा प्रयास मंगलवार को 1:22 बजे किया जाएगा। इस अंतरिक्ष यान के जरिए नासा के अंतरिक्ष यात्री स्टीफन बोवेन और वारेन होबर्ग, यूएई के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनेदी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट एंड्री फेड्याएव को भेजा जा रहा है। ये अंतरिक्ष यात्री 6 महीने के मिशन के लिए उड़ान भरेंगे। चार सदस्यीय चालक दल शून्य गुरुत्वाकर्षण में अंतरिक्ष स्टेशन में स्पेस को लेकर खोज करेगा। ये दूसरा मौका है जब एलन मस्क के अंतरिक्ष यान पर एक रूसी अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में लांच करने की योजना है। वहीं पहली बार कोई अरब का अंतरिक्ष यात्री मिशन स्पेस मिशन लिए उड़ान भरेगा।

NASA's SpaceX Crew-6 Mission to the Space Station (Official Trailer) -  YouTube