Money will be taken back from the who have not used it for for making the house under Awas Yojana

PM आवास योजना के पैसों से नही बनाया मकान:नीलाम पत्र किया गया दाखिल !

Government announced that money will be taken back from the people who have not used it for making the house under Pm Awas Yojana scheme

Money will be taken back from the people who have not made houses under Pm Awas Yojana

PM Awas Yojana:ब्लॉक की 13 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लेकर भी मकान नहीं बनाने वाले 85 परिवारों को चिन्हित कर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। केंद्र सरकार से इन 85 परिवारों को मिली आवास योजना में गड़बड़ियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। 

जानाकारी के अनुसार नतीजतन गांवों में काफी परिवार कच्चे या झोपड़ीनुमा घरों में रहते हैं। जिन लोगों को योजना का लाभ मिल गया है, उनमें से दर्जनों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पहली किस्त का पैसा ले लिया, लेकिन मकान निर्माण कार्य शुरू अब तक नही किया।

नोटिस जारी किए जानें पर भी नही लिया कोई एक्शन

 प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार के निर्देश पर आवास सहायक व पर्यवेक्षकों के द्वारा घर नहीं बनाने वाले लोगों को सफेद तथा लाल नोटिस दिया गया है। इसके बावजूद भी लोग अपने मकान बनाने को तैयार नहीं हैं।

ऐसे स्थिति में अब नीलाम पत्र दाखिल किया गया है। आगे सर्टिफिकेट केस दर्ज कर राशि वसूल की जाएगी।

सरकार से पैसे लेने के बावजूद मकान न बनाने के लिए जिम्मेदार माने गए लोगो को आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि अब सरकार वसूलेगी  आंकड़ों के मुताबिक, प्रखंड की रूपणी पंचायत के 13, दुलमा के पांच, कोइलहरा के चार, कृष्णानगर के नौ, बाजितपुर के 21, सवंगिया के नौ, कौड़िया के आठ, मधुबन उतरी के दो व नौरंगिया माधोपुर में एक लाभुक राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले के रूप में चिह्नित हैं। तो अब सरकार के पास पैसे वापिस  वसूलने के आलावा कोई और चारा नहीं बचा हैं।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/two-people-absconded-after-tested-covid-positive

https://www.arthparkash.com/nitish-kumar-hosts-iftar-party-in-patna

https://www.arthparkash.com/non-banking-company-manager-shot-in-the-leg-at-gopalganj