खगड़िया में दो लोगो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित:दोनो घर से फरार !
- By Arun --
 - Saturday, 08 Apr, 2023
 
                        Two people absconded after tested covid positive in bihar
Bihar Covid Cases: बिहार के खगड़िया में कोरोना केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीज घर से फरार हो गए हैं। सीएस डॉ. अमिताभ सिन्हा के अनुसार, दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर पंचायत के बताए जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को सदर अस्पताल में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला था। ये मरीज भी खगड़िया जिला का ही रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार राज्य में शुक्रवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इसमें सबसे अधिक नौ कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में पाए गए हैं। इसके अलावा गया जिले में चार, रोहतास में दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सिवान जिले में एक-एक नए पाजिटिव मिले हैं। वहीं, गया में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई।
सीएचसी के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों मरीज घर से गायब हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें खोजने में लगी हुई है। संबंधित मरीज के परिजनों की भी जांच की जा रही है। दोनों मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। दोनों मरीज परदेस से लौटे हैं।
बिहार में कोविड वैक्सीन भी हो गई है खत्म
बता दें की बिहार में कोविड वैक्सिन की भी कमी हो गई है और इसी के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र से जल्द से जल्द कोविद वैक्सिन स्लॉट में उपलब्ध करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटना समेत चार-पांच जिले में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं। इसे लेकर शुरू से ही सरकार अलर्ट है। लोगों को यह सलाह दी गई है कि अस्पताल वगैरह जाने पर मास्क लगाकर ही जाएं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/nitish-kumar-hosts-iftar-party-in-patna
https://www.arthparkash.com/non-banking-company-manager-shot-in-the-leg-at-gopalganj