पत्रकार से विवाद मामले पर विधायक अमृतपल सुखानंद ने कहा - वह पत्रकार ही नहीं है, बस एक छोटा सा फेसबुक पेज चलाता है

पत्रकार से विवाद मामले पर विधायक अमृतपल सुखानंद ने कहा - वह पत्रकार ही नहीं है, बस एक छोटा सा फेसबुक पेज चलाता है

MLA Amritpal Sukhanand

MLA Amritpal Sukhanand

कहा, उसने अपने पेज की पब्लिसिटी या किसी विरोधी के कहने पर जानबूझकर वह रील बनाया

रील एडिटेड है, उसमें कई चीजें जानबूझकर कट की गई है - सुखानंद

चंडीगढ़, 25 जुलाई: MLA Amritpal Sukhanand: पत्रकार की पिटाई के मामले पर बाघापुराना के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद ने जवाब दिया है। विधायक ने कहा कि वह पत्रकार ही नहीं है। वह बस अपना एक छोटा सा फेसबुक पेज चलाता है। उसे पत्रकार कहना सही नहीं है।

चंडीगढ़ पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए अमृतपाल सुखानंद ने कहा कि उसने अपने फेसबुक पेज की पब्लिसिटी या कोई विरोधी के कहने पर मुझे बदनाम करने के लिए जानबूझकर वह रील बनाया। रील एडिटेड है। उसमें कई चीजें और सच्चाई जानबूझकर कट की गई है। 

विधायक ने कहा कि रील की जानकारी होने के बाद मैंने उसे अपने ऑफिस बुलाया। ऑफिस पर उस समय 30-40 कार्यकर्ता और आम लोग बैठे थे। मैंने सभी लोगों को वह रील दिखायी। सभी ने उसे गलत कहा। फिर मैंने उसे वह रील डिलीट करने और माफी मांगने को कहा। उसने वीडियो बना कर माफी भी मांगी, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह बिना किसी दबाव में वीडियो में माफी मांगी है।

विधायक ने अपने हलके के एक आदमी रवि शर्मा उर्फ कुलवंत राय का जिक्र किया और कहा कि उसकी पत्नी मेरे दोस्त की बहन है। कुलवंत राय की उसकी पत्नी से 15 साल से लड़ाई चल रही है। वहीं वह जिस ढाबा की बात कह रहा है। वहीं पर धरने के दौरान यूनियन के नेता ने कुलवंत राय को गलत बोला और उसे बेहद बुरा आदमी करार दिया। उसके फेसबुक पेज पर वह वीडियो भी मौजूद है।

यह पढ़ें:

'आप' नताओं ने मणिपुर की घटना के खिलाफ चंडीगढ़ में किया प्रदर्शन, बीरेन सिंह सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

चंडीगढ़ में इन वाहनों के लिए पार्किंग फ्री; मगर इनका रेट होगा डबल, नगर निगम की हाउस मीटिंग में प्रस्ताव पास

चंडीगढ़ में बड़ा हादसा टला, VIDEO; सड़क पर चलती बाइक में अचानक लगी आग, हड़कंप मचा, पुलिस ने बैरिकेड लगा ट्रैफिक रोका