Man died in forest due to fall in Chamba
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

जंगल मे गुच्छी ढूंढने गए व्यक्ति की गिरने से मौत

Man died in forest due to fall in Chamba

Man died in forest due to fall in Chamba

चंबा,31 मार्च: जंगल में गुच्छी ढूंढने गए व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान कैलाश चंद (50) पुत्र माधोराम निवासी गांव धनेरणी तहसील डल्हौजी जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को कैलाश अपने घर के साथ लगते जंगल में गुच्छी ढूंढने गया था लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों को साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। 

इस दौरान घर से करीब 100 मीटर दूर एक डंगे के पास उसे अचेत अवस्था में पाया। जब उसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया। परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है तो वहीं परिजनों ने भी किसी पर किसी तरह के कोई संदेह होने से इंकार किया है। डीएसपी हेमंत ने मामले की पुष्टि की है।