LIC Bima Jyoti Policy will give you best return read here

LIC Bima Jyoti Policy: एलआईसी की इस पॉलिसी इ जानें क्या-क्या हो सकते है फायदे, देखें ख़बर 

LIC Bima Jyoti Policy will give you best return read here

LIC Bima Jyoti Policy will give you best return read here

LIC Bima Jyoti Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) अलग-अलग बीमा पॉलिसी लेकर आता रहता है. यह देश के हर वर्ग की जरूरतों का ख्याल रखता है। इसी बात को धयान में रखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम ने लोगों के लुए एक नई पॉलिसी दी है और इसका नाम है बीमा ज्योति है। इसमें मैच्योरिटी पर मोटा रिटर्न समेत कई फायदे मिलते हैं। इस स्कीम में एकमुश्त रकम मिलेगी। वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

अगर आपको भी पेंशन स्कीम के लिए करना है EPFO में अप्लाई, तो पहले इस सर्कुलर के बारे में ठीक से जान लीजिए

क्या है एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी?
एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी हैं एक सेविंग पॉलिसी है। यह एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस है। इस पॉलिसी में आपको सेविंग और सुरक्षा दोनों का फायदा मिलता है। अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होती है तो उसके परिवार को सम एश्योर्ड का 105% का कम से कम लाभ मिलता है।

LIC New Bima Jyoti Plan निवेश पर सालाना रिटर्न की गारंटी, जानें पॉलिसी की

बीमा ज्योति पॉलिसी पर मिलता है डेथ बेनिफिट
बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश करने वाले लोगों को 1,000 रुपये के निवेश पर 50 रुपये का भारी रिटर्न हर साल मिलता है। इसके साथ ही अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पॉलिसी पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके पूरिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है। वहीं पॉलिसी पूरी होने तक अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहता है तो उसे गारंटीड एकमुश्त रिटर्न मिलता है। 

LIC Bima Jyoti Plan : इस पॉलिसी में करें निवेश, मिलेगी रिटर्न की गारंटी,  जानें प्लान

बीमा ज्योति पॉलिसी में निवेश की उम्र
8
साल से 59 साल की उम्र तक एलआईसी पॉलिसी खरीदी जा सकती है। इस स्कीम में 16 साल, 21 साल और 25 साल तक निवेश कर सकते हैं। इसमें मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर भुगतान किया जा सकता है। अगर आप इस पॉलिसी को 59 साल की उम्र में खरीदते हैं, तो आप सिर्फ 16 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी की अधिकतम परिपक्वता लिमिट 75 वर्ष तक है।

LIC Jeevan Umang Policy: 100 साल तक मिलेगा 40 हजार सालाना, LIC की इस पॉलिसी  में देना होगा 44 रुपये रोजाना - LIC Jeevan Umang Policy invest 44 rupees  per day and

 जानें बीमा ज्योति पॉलिसी की विशेषताएं
1.
इस पॉलिसी में मासिक, 3 महीने, 6 महीने और सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं।
2. इसमें न्यूनतम 5 हजार रुपये प्रति माह निवेश कर सकते हैं।
3. इस पॉलिसी को LIC की किसी भी शाखा में जाकर खरीद सकते हैं।
4. इस पॉलिसी में निवेश पर कम से कम 1 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है।

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमतें