Know about the Higher EPS Pension new circular method here
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

अगर आपको भी पेंशन स्कीम के लिए करना है EPFO में अप्लाई, तो पहले इस सर्कुलर के बारे में ठीक से जान लीजिए

Know about the Higher EPS Pension new circular method here

Know about the Higher EPS Pension new circular method here

Higher EPS Pension: अगर आप ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौका है। हायर पेंशन को लेकर ईपीएफओ ने नया सर्कुलर जारी किया है। ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई है। ईपीएफओ ने नए सर्कुलर में तीन प्वांइट को स्पष्ट किया है, जिससे लोगों को कोई समस्या न हो।

UPI Credit Card Link: इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड को UPI आईडी से करें लिंक 

डेटा में मिसमैच होने पर क्या होगा
ये संभावना है कि ईपीएफओ में जो डेटा दर्ज है, और एंप्लॉयर या एंप्लाई ने जो डेटा जमा किया है उसमें समानता ना हो या कुछ बातें अलग हों। सर्कुलर में साफ बताया गया है कि अगर डेटा मिसमैच होता है तो ईपीएफओ इसकी जानकारी एंप्लॉयर या एंप्लाई को दे देगा और उन्हें एक महीना इस जानकारी को ठीक करने के लिए दिया जाएगा।

EPFO Pension Status How To Check Pension Status On Epfo Portal Know  Detailed Process | EPFO: ईपीएफओ पोर्टल पर चेक करना है पेंशन स्टेटस तो फॉलो  करें यह प्रोसेस, नहीं लगाने पड़ेंगे

सही जानकारी देने के ल‍िए एक महीने का समय
EPFO
के पास उपलब्‍ध जानकारी यद‍ि एम्‍पलायर और कर्मचारी की तरफ से दी गई जानकारी से नहीं म‍िलती है तो EPFO की तरफ से नियोक्ता और कर्मचारी को इसकी जानकारी दी जाएगी। सही जानकारी मुहैया कराने के ल‍िए एक महीने का समय दिया जाएगा। इसके अलावा ज्‍वाइंट एप्लीकेशन फॉर्म न‍ियोक्‍ता की तरफ से अप्रॅूव नहीं होने की स्थिति में न‍ियोक्‍ता को अतिरिक्त सबूत उपलब्‍ध कराने का मौका दिया जाएगा। यह अवसर भी एक महीने के ल‍िए द‍िया जाएगा। इस बारे में कर्मचारी और पेंशनर्स दोनों को जानकारी दी जाएगी।

Employees Who Contributed To Higher Wages Eligible For Higher Pension, EPFO  Clarifies In Circular

पीएनबी ने जारी किया अलर्ट! ग्राहक भूलकर भी इस लिंक पर न करें क्लिक, खाता हो जाएगा खाली

अगर जॉइंट एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है तो क्या करना सही है 
अगर जॉइंट एप्लीकेशन फॉर्म एंप्लॉयर से रिजेक्ट हो जाता है तो सर्कुलर के मुताबिक एंप्लॉयर या एंप्लाई को गलती सुधारने के लिए मौका मिलेगा जिससे वो जमा सबूतों या किसी गलतियों को सही कर सकें। चाहे वो एंप्लॉयर की तरफ से हो या एंप्लाई/पेंशनर की तरफ से हो- इसको सही करने के लिए दोनों को एक महीने का समय दिया जाएगा और उन्हें इस बाबत जानकारी भी दी जाएगी। 

EPFO Pension New Rule 2023 : अब 30,000 X 30/70 से कितनी होगी

ई-पास बुक सेवा ठप
EPFO
की ई-पासबुक सेवा सुविधा पिछले कुछ दिनों से ठप है। यूजर शिकायत कर रहे हैं कि वे पिछले कुछ दिनों में अपनी ई-पासबुक प्राप्त नहीं कर पाए हैं और EPFO की वेबसाइट और इसके उमंग एप्लिकेशन की विशेषताएं काम नहीं कर रही हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की है। ई-पासबुक एक दस्तावेज है जिसमें आपके EPF और EPS खातों के बारे में सारी जानकारी होती है। इधर EPFO ने रकम जमा कराने वाले सदस्यों से माफी मांगी है और कहा है कि संबंधित टीम स्थिति की जांच कर रही है। सुधार के कुछ समय दें। जब लोगों ने EPFO के ट्विटर पेज को शिकायत के साथ टैग किया, तो EPFO ने तुरंत जवाब दिया, 'स्थिति को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।'

EPFO Higher Pension Scheme 2023: Guidelines, Form, Eligibility, Benefits -  urbanaffairskerala.org

कौन कर सकते हैं हायर पेंशन के लिए अप्लाई
जो एंप्लाई हायर पेंशन के लिए ईपीएस में पहले से कॉन्ट्रीब्यूट कर रहे हैं और 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर हो चुके हैं। जो एंप्लाई ईपीएफ/ईपीएएस के मेंबर हैं पर 1 सितंबर 2014 से पहले हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने से चूक गए थे, वो भी इस विकल्प के लिए अप्लाई कर सकते हैं।