कॉमेडियन कपिल शर्मा CM भगवंत मान के बारे में कुछ ऐसा कह फंस गए, एक सोशल मीडिया यूजर ने क्या किया? देखें

कॉमेडियन कपिल शर्मा CM भगवंत मान के बारे में कुछ ऐसा कह फंस गए, एक सोशल मीडिया यूजर ने क्या किया? देखें

Kapil Sharma Troll his statement on Bhagwant Mann

Kapil Sharma Troll his statement on Bhagwant Mann

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा जो मजाक-मजाक में लोगों को अपनी बातों में फंसा देते हैं और उनकी हंसी उड़ा डालते है लेकिन अबकी बार एक सोशल मीडिया यूजर ने उनपर ही मजाकिया तंज कस दिया| दरअसल, हुआ यूं कि कपिल शर्मा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के कामों की तारीफ कर दी|

कपिल शर्मा ने सीएम भगवंत मान की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाली वीडियो अपने ट्विटर अकॉउंट पर री-ट्वीट की और लिखा- ''आप पर गर्व है पाजी''। जहां बस के इसी के जवाब में मनोज कुमार मित्तल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कपिल पर ट्ववीट किया- ''हरभजन की तरह राज्यसभा टिकट के लिए मक्खन लगा रहे हो क्या?''।

यह पढ़ें - Oh God! मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के कत्ल को लेकर बड़ी खबर, मचा हड़कंप

फिर रुके कपिल शर्मा भी नहीं...

इधर, मनोज कुमार मित्तल के इस ट्वीट को देख कपिल शर्मा भी नहीं रुके| कपिल ने अपने अंदाज में मनोज कुमार मित्तल को लिखा- ''बिल्कुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख्वाब है कि देश तरक्की करे। बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी के लिए कहीं बात करूं''|

Kapil Sharma Troll his statement on Bhagwant Mann
Kapil Sharma Troll his statement on Bhagwant Mann

 

यह पढ़ें - नोट कर लें CM भगवंत मान का ये Whatsapp Number, शिकायत करने के आएगा काम

पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों के लिए AAP के उम्मीदवार डिक्लेयर..

आम आदमी पार्टी की तरफ से अब वो सभी चेहरे एकदम साफ तरीके से सामने आ गए हैं जो पंजाब (Punjab) की उन पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिनपर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है| 'आप' ने पंजाब से जिन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है, उनमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, राघव चढ्ढा, डा. संदीप पाठक, अशोक मित्तल (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर) और संजीव अरोड़ा जैसे नाम शामिल हैं| बतादें कि, 31 मार्च को राज्य में राज्यसभा के लिए चुनाव (RajyaSabha Election in Punjab) प्रस्तावित है| इन पांच राज्यसभा सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है|