जेम्स हॉलक्रॉफ्ट 3 सितंबर से थे लापता, अब मिला है शव, बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी फैन्स को खबर
BREAKING
अनिल विज ने कहा- अशोक तंवर 'प्रवासी पक्षी'; कभी इस डाल तो कभी उस डाल फुदकते, BJP छोड़कर दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग

जेम्स हॉलक्रॉफ्ट 3 सितंबर से थे लापता, अब मिला है शव, बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी फैन्स को खबर

Actor James Hollcroft Found Dead

Actor James Hollcroft Found Dead

Actor James Hollcroft Found Dead: टेलीविजन शो "कोमो डाइस एल डिचो" में काम कर चुके एक्टर जेम्स हॉलक्रॉफ्ट का निधन हो गया है. वे 3 सितंबर, 2024 से लापता थे. अब उनकी डेड बॉडी मिली है. जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन ने उनके निधन की न्यूज कंफर्म की है और अपने भाई को श्रद्धांजलि दी है.

द मिरर यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की बहन जेन हॉलक्रॉफ्ट अपने भाई की अचानक मौत से सदमे में हैं. जेम्स हॉलक्रॉफ्ट की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन उनकी बहन ने खुलासा किया है किया है कि मेक्सिको सिटी में तिजापान अपने घर वापस जाते समय जेम्स गायब हो गए थे.

बहन ने दी श्रद्धांजलि

जेन ने इंस्टाग्राम पर भाई की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जेन ने लिखा- 'मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती रहूंगी, उन सालों के लिए शुक्रिया, जो हमने एक साथ बिताए और मुझे अब तक के सबसे शानदार पल दिए, तुम हमेशा हमारे दिलों में मौजूद रहोगे, छोटे भाई.'

'हम तुम्हें बहुत याद करेंगे...'

जेम्स हॉलक्रॉफ्ट के उनके ब्रदर इन लॉ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा- 'काश कि सब कुछ एक और सपना होता, तुम जो भाई थे, जो चाचा थे, अपने भतीजों के साथ थे, ग्रेट बेटा होने के लिए शुक्रिया. हम तुम्हें बहुत याद करेंगे, इससे सचमुच मेरा दिल टूट गया है. आज हम यहां पर्दा गिरा रहे हैं लेकिन मुझे पता है कि तुम स्वर्ग में हो और ग्रेट स्टेजिंग कर रहे हैं जिसके बारे में तुमने इतनी बात की थी.'

दोस्त जर्मेन लोपेज ने भी लिखा पोस्ट

एनवाई पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो जेम्स हॉलक्रॉफ्ट के दोस्त जर्मेन लोपेज ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा, 'तुम्हारे जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है, मेरे पास तुम्हें बताने के लिए शब्द नहीं हैं, इस कभी ना पूरे होने वाले नुकसान के लिए तुम्हारे परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले दोस्त.'

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर सुसाइड; पिता ने छत से छलांग लगाकर खुद की जान ली, मुंबई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे

ईवा ग्रोवर ने आमिर के सौतेले भाई संग शादी को बताया सबसे बड़ी गलती, बोलीं- सलमान ने मुश्किल वक्त में की थी मदद

‘ऑडिशन की आड़ में मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट…’ ‘भाभीजी’ फेम शिल्पा शिंदे ने खोली बॉलीवुड की पोल