‘ऑडिशन की आड़ में मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट…’ ‘भाभीजी’ फेम शिल्पा शिंदे ने खोली बॉलीवुड की पोल
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

‘ऑडिशन की आड़ में मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट…’ ‘भाभीजी’ फेम शिल्पा शिंदे ने खोली बॉलीवुड की पोल

Shilpa Shinde Allegations on Filmmaker

Shilpa Shinde Allegations on Filmmaker

Shilpa Shinde Casting Couch: टीवी की लोकप्रिय अदाकारा शिल्पा शिंदे, जो घर-घर में ‘भाभी जी’ के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिल्पा शिंदे ने एक नामी फिल्म निर्माता पर 26 साल पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। ये मामला तब का है जब शिल्पा इंडस्ट्री में कदम रख रही थीं और इस घटना ने उनके जीवन पर बड़ा असर डाला।

शिल्पा शिंदे ने फिल्म निर्माता पर लगाया आरोप

रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ रहीं एक्ट्रेस शिल्पा ने एक इंटरव्यू दिया। इसमें वो अपनी जिंदगी से जुड़े संघर्षों के बारे में बात कर रही थीं। तभी शिल्पा ने खुलासा किया कि उनके साथ एक बेहद दर्दनाक घटना हुई थी। शिल्पा शिंदे ने बताया कि कैसे एक फेमस हिंदी फिल्म निर्माता ने उन्हें ऑडिशन के बहाने यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया था।

छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा गया- शिल्पा

46 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने कड़वे अनुभव को शेयर करते हुए कहा, ‘ये घटना साल 1998-99 के आसपास की है। उस समय मैं काफी मासूम थी और एक फिल्ममेकर ने मुझसे कहा कि मुझे एक खास सीन के लिए थोड़े छोटे कपड़े पहनने होंगे। मैंने उन्हें कहा कि मैं उन कपड़ों को पहनने में असहज महसूस कर रही थी। लेकिन सामने से मुझे जवाब आया कि मुझे हॉट लगने के लिए वही कपड़े पहनने होंगे।’

आगे बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि उस फिल्म निर्माता ने सीन की शूटिंग के दौरान अपनी हदों को पार किया। एक्ट्रेस की मानें तो उसने कहा कि मैं तुम्हारा बॉस हूं, तुम मुझे रिझाओ। शिल्पा ने कहा कि ‘जब मैंने देखा कि वो मेरी असहमति को नजरअंदाज कर रहा है और मुझे मजबूर कर रहा है, तो मैंने उसे धक्का दिया और वहां से बाहर भाग गई’।

सालों बाद फिर दोनों की हुई मुलाकात

इस घटना के बाद शिल्पा शिंदे ने बताया कि सालों बाद उसी फिल्म निर्माता से एक बार फिर मिलीं। इस बार फिल्म निर्माता ने उनके साथ प्यार से बात की और एक फिल्म में भूमिका की पेशकश की जिसे एक्ट्रेस ने साफ-साफ मना कर दिया। हालांकि इस मामले में शिल्पा ने फिल्म निर्माता के नाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।

शिंदे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये घटना मेरे साथ ही नहीं हुई थी, बल्कि इंडस्ट्री में कई और महिलाओं ने भी इसी तरह के अनुभव किए हैं। शिल्पा ने कहा कि “ये चीजें आम हैं और कुछ लोग इससे बच भी जाते हैं। बहुत सी महिलाएं ऐसी स्थितियों का सामना करती हैं और कई फेमस हस्तियों के साथ भी ऐसा होता है।”

यह भी पढ़ें:

'एशियाई सिनेमा की मां' अरुणा वासुदेव ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबा फिल्म जगत

स्टारडम से पहले का स्ट्रगल, डांसर बनने की जर्नी और सुसाइड कंट्रोवर्सी, आ रही 'मैडम सपना'

कंगना को जबलपुर हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट से भी झटका, 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’