Jairam Thakur surrounded by questions after giving statement that he will not stop OPS

Himachal : ओपीएस बंद नहीं करेंगे, बयान देकर सवालों में घिरे जयराम ठाकुर, कांग्रेस नेता लगातार कर रहे सवाल कि क्या भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की स्वीकृति है  

Jai-Ram-Thakur-1

Jairam Thakur surrounded by questions after giving statement that he will not stop OPS

Jairam Thakur surrounded by questions after giving statement that he will not stop OPS : शिमला।  प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करना चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बना है। कांग्रेस सरकार ओपीएस लागू करने को अपनी उपलब्धि गिना रही है। कांग्रेस यह भी मुद्दा उठा रही है कि भाजपा सरकार आएगी तो ओपीएस बंद कर देगी। ओपीएस बंद करने के सवाल में भाजपा नेता लंबे समय तक मौन धारण किए रहे। इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कह दिया कि भाजपा सरकार बनेगी तो ओपीएस बंद नहीं करेगी। जयराम के इस बयान से कांग्रेस नेता हमलावर हो गए। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी, विधायक चंद्रशेखर, विधायक नंदलाल, सीपीएस किशोरी लाल लगातार बयान जारी कर जयराम ठाकुर से सवाल कर रहे हैं कि क्या ओपीएस बंद न करने का फैसला भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने लिया है। जनता को बताएं कि क्या भाजपा पूरे देश में ओपीएस लागू कर रही है। कांग्रेस के सवालों का अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित प्रचार में जुटे सभी राष्ट्रीय नेता ओपीएस के मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

पूर्व भाजपा सरकार के समय सरकारी कर्मचारी ओपीएस की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। तात्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओपीएस लागू नहीं की। गत विधानसभा चुनावों के दौरान आंदोलनरत कर्मचारियों से मिलकर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ने ओपीएस लागू करने बात कही और कांग्रेस ने चुनावी गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर ओपीएस लागू की जाएगी। सरकार बनने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी गारंटी को पूरा करते हुए ओपीएस को लागू किया।

कर्मचारियों की वोट कांग्रेस के खाते में लाने के लिए सभी कांग्रेसी नेता चुनावों में ओपीएस को बड़ी उपलब्धि के रुप में गिना रहे हैं। सातवें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल ने कहा कि पुरानी पेंशन पर भाजपा के नेता सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं। नई पेंशन स्कीम भाजपा की देन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने बयान में पुरानी पेंशन नहीं देन की बात की है। प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि भाजपा पुरानी पेंशन का विरोध करती है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के भाजपा नेता बताएं कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़े बन गए हैं। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल भाजपा के नेताओं को प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अधिकृत कर दिया है। अगर नहीं, तो फिर भाजपा नेता किस मुंह से पुरानी पेंशन देने की बात कर रहे हैं। नंद लाल ने कहा कि भाजपा अगर पुरानी पेंशन के पक्ष में है, तो राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम को क्यों बंद कर दिया गया। सरकारी कर्मचारियों को मान-सम्मान देते हुए पुरानी पेंशन लागू करने पर हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गर्व है। हालाँकि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने पर केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं। इस तरह कांग्रेस के तमाम नेता ओपीएस को लेकर भाजपा को घेर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : भाजपा बताए वर्तमान सांसद किशन कपूर का टिकट क्यों काटा, पिछले चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीते थे गद्दी नेता: धर्माणी

 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : ओपीएस पर भाजपा का स्टैंड स्पष्ट करें जयराम, सत्ता में रहते जय राम ने क्यों नहीं दी पुरानी पैंशन: चन्द्रशेखर