Indian Women's Hockey Team Loses 2-3 to China
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

भारतीय महिला हॉकी टीम चीन से 2-3 से हार गई

Indian womens hockey team loses 2-3 to China

Indian Women's Hockey Team Loses 2-3 to China

जर्मनी - भारतीय महिला हॉकी टीम की जर्मनी दौरे की निराशाजनक शुरुआत हुई और वह चीन से 2-3 से हार गई। रविवार रात के मैच में भारत के लिए नवनीत कौर ने 24वें और 45वें मिनट में गोल किए, जबकि चीन के लिए चेन जियाली (9वें मिनट), झोंग जियाकी (45वें मिनट) और झू यानान (51वें मिनट) ने गोल किए। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने सतर्क शुरुआत की। तीसरे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन चीनी डिफेंस ने इसे नाकाम कर दिया। कुछ मिनट बाद भारत ने फाउल किया और विपक्षी टीम को पेनल्टी स्ट्रोक का मौका दे दिया।

विंबलडन फाइनल 2023 देखने गई सोनम कपूर ने अल्कराज की तारीफ की

चीन ने इसका फायदा उठाया और 9वें मिनट में जियाली के गोल की बदौलत बढ़त बना ली। अगले कुछ मिनटों में दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन कोई भी टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे क्वार्टर में भारत की शुरुआत सकारात्मक रही। टीम को लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम उनका फायदा नहीं उठा सकी। 24वें मिनट में नवनीत ने फील्ड गोल कर भारत को बराबरी दिला दी। 45वें मिनट में नवनीत ने अपना दूसरा गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। हालांकि चीन ने झोंग के पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर बराबरी कर ली। यानान ने 51वें मिनट में एक और गोल करके चीन को 3-2 से आगे कर दिया, जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। भारत अब मंगलवार और गुरुवार को जर्मनी के खिलाफ 2 मैच खेलेगा।