'अगले 24-36 घंटों में भारत कर सकता है हमला'; पाकिस्तान में बेचैनी का आलम, पाकिस्तानी मंत्री ने दावा कर जारी किया ये VIDEO

India may attack Pakistan in the next 24-36 hours Pakistani minister claimed
India-Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद अब आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को अंजाम भुगतना होगा। पाकिस्तान पर भारत की जवाबी कार्रवाई एकदम तय है और किसी भी वक्त भारतीय सेना का तांडव शुरू हो सकता है। पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को कार्रवाई की पूरी आजादी दे दी है। पीएम मोदी ने कह दिया है कि, समय, टारगेट और कार्रवाई का तरीका सेनाएं अपने हिसाब से तय करें। पीएम मोदी ने कहा कि, अब आतंकवाद का समूल नाश ही भारत का संकल्प है।
इधर, पीएम मोदी के इस संकल्प से पाकिस्तान में बेचैनी का आलम देखा जा रहा है। भारत के हमले को लेकर पाकिस्तान छटपटाया हुआ है। स्थिति यह है कि, पाकिस्तान के मंत्री दहशत के मारे आधी-आधी रात को भारत को लेकर बयान जारी कर रहे हैं। जहां इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बीती आधी रात को दावा किया है कि, भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने वीडियो जारी कर कहा, पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम घटना में शामिल होने के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का इरादा रखता है। जबकि पाकिस्तान ने पहलगाम घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता को खारिज किया है। सूचना मंत्री ने कहा कि, पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है।
सूचना मंत्री ने आगे कहा कि, एक जिम्मेदार देश होने के नाते, पाकिस्तान ने सच्चाई का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के एक तटस्थ आयोग द्वारा एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की पेशकश की। लेकिन दुर्भाग्य से, तर्क के रास्ते पर चलने के बजाय, भारत ने स्पष्ट रूप से तर्कहीनता और टकराव के खतरनाक रास्ते पर चलने का फैसला किया है, जिसके विनाशकारी परिणाम होंगे। पाकिस्तान भी भारत की ओर से की गई किसी भी सैन्य कार्रवाई का निश्चित और निर्णायक तरीके से जोरदार जवाब देगा।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।