अगर आपको भी चाहिए लंबे,घने और काले बाल तो जरूर अपनाएं ये आसान नुस्‍खा
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होनी थी सुनवाई, जज छुट्टी पर चले गए चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

अगर आपको भी चाहिए लंबे,घने और काले बाल तो जरूर अपनाएं ये आसान नुस्‍खा

black long hair

If you also want long, thick and black hair then definitely follow this easy recipe

Hair Care: लंबे बालों का शौक रखने वाली महिलाएं हमेशा ही अपने बालों की केयर करने के लिए टिप्स तलाशती रहती हैं। खासतौर पर कुदरती तरीकों से बालों को लंबा कैसे किया जा सकता है, यह हर महिला जानना चाहती है। बाजार में आपको बालों को लम्बा करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, मगर यह प्रोडक्‍ट्स महंगे होते है और इनमे केमिकल भी होता है जो बालो की ग्रोथ को हार्म भी कर सकता है। आप यदि कुदरती चीजों से बालों की देखभाल करती हैं, तो लंबे बाल रखने की आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है, साथ ही बालों को उचित पोषण मिलने पर उनकी सेहत पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आज हम आपको जो घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, उससे आपके बाल केवल लंबे ही नहीं बल्कि काले, घने और चमकदार भी बने रह सकते हैं। 

दूध से बालों को ऐसे दें प्रोटीन ट्रीटमेंट
क्या डालना है सामग्री में ?

1 अंडा 
1 कप रॉ मिल्क 
1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल 
1/2 कप गाजर का रस 
1 छोटा चम्‍मच शहद 

बालो पर लगाने की विधि 

एक बाउल लें और उसमें अंडे को फोड़ कर उसका पीला भाग अलग कर लें। भारती जी कहती हैं, 'अंडे के सफेद भाग में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है और यह बालों के लिए फायदेमंद है। पीला भाग लगाने पर आपके बालों से अंडे की गंदी बदबू आएगी और इसे बालों से निकालना भी मुश्किल होता है।' अब आप बाउल में नारियल का तेल, गाजर का रस, दूध और शहद मिक्स करें और अच्छी तरह से मिश्रण को अच्छे से फेंटे, अब हेयर ब्रश और कॉम्‍ब की मदद से बालों में इस मिश्रण को लगाएं। आप इसे स्कैल्प और बालों की लेंथ दोनों में लगा सकती हैं। बालों में इस मिश्रण को 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक रखा जा सकता है। इसके बाद आप बालों को कम से कम 3 से 4 बार साधारण पानी से वॉश करें। अंडे की महक ज्यादा आ रही है, तो आप माइल्‍ड शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस होममेड हेयर पैक को महीने में केवल 2 बार ही अपनाएं आपको जल्द ही बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे। 

क्या होंगे फायदे? 

इस हेयर केयर होम ट्रीटमेंट से आपके बालों तक उचित प्रोटीन की मात्रा पहुंचेगी, जो बालों की ग्रोथ को बेहतर बनने में मदद करेगी। आपके बालों की डलनेस दूर होगी और बालों में चमक आएगी। इतना ही नहीं, बाल यदि बहुत अधिक पतले हैं, तो उनमें मोटापन भी आएगा। बालों को मुलायम बनाने में भी यह हेयर पैक फायदेमंद है। साथ ही, बालों के झड़ने की समस्या भी इस होम रेमेडी से कम हो सकती है। यदि आपके बाल दो मुंहे हैं, तो इसका कारण भी बालों में प्रोटीन की कमी हो सकती है और यह घरेलू नुस्खा आपको फायदा पहुंचाएगा।