T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान; BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, मैदान में जीत दिलाने उतरेंगे ये प्लेयर
India Squad for ICC Men T20 World Cup 2026 announced
T20 World Cup 2026: ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सिलेक्शन कमेटी के चयन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के ऐलान को लेकर क्रिकेट के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आइए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप के मैदान में भारत को एक बार फिर से विजेता बनाने उतरेंगे। इसके साथ यह भी जानिए कि कौन से खिलाड़ियों को वर्ड कप में जगह नहीं दी गई है।
वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की लिस्ट
टीम इंडिया इस बार का T20 वर्ल्ड कप 2026 सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी। 15 सदस्यी टीम में सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजु सैमसन (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है।
शुभमन गिल को बाहर किए जाने के फैसले को लोग ठीक बता रहे हैं। टी20 में गिल की फेल बल्लेबाजी को देखते हुए लोगों का कहना है की वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इसलिए शुभमन गिल को T20 वर्ड कप 2026 टीम से बाहर किया जाना बीसीसीआई का एक अच्छा फैसला है। वहीं लोगों ने ईशान किशन की वापसी को लेकर खुशी जताई है। लोगों ने कहा की ईशान किशन और रिंकू सिंह को टीम में लाना बीसीसीआई का एक अच्छा फैसला है।

टी20 वर्ड कप 2026 की शुरुवात कबसे?
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को होगी। 7 फरवरी से 8 मार्च तक वर्ड कप खेला जाएगा। जिसमें भारतीय टीम का टी20 विश्व कप शेड्यूल ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ है। 7 फरवरी को भारत अपना पहला मैच अमेरिका से खेलेगा। इसके बाद 12 को नामीबिया, 15 को पाकिस्तान और 18 से नीदरलैंड्स से मुकाबला करना है।
2024 में विश्व विजेता बनी थी भारतीय टीम
मालूम रहे कि, पिछले ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) विश्व विजेता बनी थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 29 जून को बारबाडोस के मैदान में खेले गए टी20 फाइनल मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 'टी20 वर्ल्ड कप 2024' का खिताब अपने नाम किया था। भारत का यह दूसरा वर्ल्ड कप था। यानि टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार भारतीय टीम जीती थी। इससे पहले टीम इंडिया पहले टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन थी, जो 2007 में हुआ था। इस जीत को लेकर पूरे भारत में जश्न मना था। भारतीय टीम के साथ-साथ लोगों में भी इस जीत को लेकर काफी खुशी देखी गई थी।