Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की यात्री से खूनी मारपीट; बेटी के सामने हमले में यात्री का चेहरा लहूलुहान हुआ

दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट की यात्री से खूनी मारपीट; बेटी के सामने हमले में यात्री का चेहरा लहूलुहान हुआ, एयरलाइन ने लिया बड़ा एक्शन

Delhi Airport Passenger Assaulted By Pilot News Latest

Delhi Airport Passenger Assaulted By Pilot News Latest

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पायलट की यात्री से मारपीट हुई है। जिसमें यात्री को काफी चोट आई है। पायलट के हमले में उसका चेहरा खून से लहूलुहान हो गया। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान कतार को लेकर यात्री और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की कहासुनी हो गई। इसके बाद देखते ही देखते नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच वहां मौजूद स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया।

फ्लाइट में न्यूड होकर घूमी महिला; सरेआम सारे कपड़े उतारे, टेक ऑफ के बाद पायलट को वापस मोड़ना पड़ा प्लेन, हाईवोल्टेज ड्रामे का VIDEO

बेटी के सामने मारपीट, वह घबराई हुई

यात्री का आरोप है कि पायलट ने अपना आपा खोते हुए उस पर सार्वजनिक रूप से हमला किया और उसके साथ मारपीट की। यात्री ने कहा कि जिस समय उसके साथ मारपीट की घटना हुई, उस वक्त उसकी छोटी बेटी भी उसके साथ ही मौजूद थी। उसके सामने ही उसके साथ मारपीट की गई। जिससे बेटी भी यह सब देख घबरा गई और अभी भी घबराई हुई है।

उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की

एयरलाइन ने पायलट पर लिया बड़ा एक्शन

बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन ने आरोपी पायलट पर बड़ा एक्शन लिया है। एयरलाइन ने पायलट को तत्काल ड्यूटी से हटा दिया है और इस संबंध में जांच शुरू की गई है। एयरलाइन का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एयरलाइन ने इस पूरी घटना पर खेद भी जताया है और इस संबंध में कानून एजेंसियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वहीं यात्री ने DGCA, दिल्ली पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन से इस घटना में कड़ी कार्रवाई करने और CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है। यात्री ने सवाल उठाया है कि अगर एक पायलट ऐसी छोटी सी कहासुनी में अपना आपा खो सकता है, तो क्या उस पर आसमान में सैकड़ों लोगों की जान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है? मुझे लगा था कि एयरपोर्ट सुरक्षित जगह होती है। 

फ्लाइट में न्यूड हुई महिला; सरेआम कपड़े उतारे, क्रू मेंबर्स से मारपीट की, हवा में चल रहा था हाईवोल्टेज ड्रामा