नवनीत कौर समाज में उत्कृष्ट सेवा के लिए पंचकुला गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित: CM ओएसडी भारत भूषण भारती ने कि सराहना
- By Gaurav --
- Saturday, 20 Dec, 2025
बेटियों को समर्पित आरआर इनिशिएटिव्स संस्था की संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाजसेविका नवनीत कौर को महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए पंचकुला गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
आरआर इनिशिएटिव्स संस्था महिला विकास, स्वरोजगार, डोनेशन कैंप, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती रहे। उन्होंने नवनीत कौर के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सशक्त दिशा प्रदान करते हैं ।
नवनीत कौर ने सम्मान प्राप्त करने के अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम और उन सभी महिलाओं की है, जिनके साथ मिलकर समाज सेवा का यह सफर आगे बढ़ रहा है।