Plane Fire Video: उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की

Flying Plane Engine Fire Video Emergency Landing Los Angeles America

Flying Plane Engine Fire Video Emergency Landing Los Angeles America

Plane Fire Video: लगता है कि इन दिनों विमानों के दिन सही नहीं चल रहे। आएदिन कोई न कोई हादसा सामने आ रहा है। अब एक उड़ते हुए यात्री विमान में आग लग गई। दरअसल, आग विमान के एक इंजन में लगी। जिसके बाद आग की तेज लपटें इंजन से निकलती देखी गईं। इंजन में लगी आग बढ़ती जा रही थी।

हालांकि, इससे पहले कोई बड़ा और भयानक हादसा होता, विमान के पायलट ने सूझबूझ के साथ एटीसी से संपर्क करते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कर ली। जिसके बाद विमान के इंजन में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई। हालांकि, आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

वीडियो आया सामने

उड़ते विमान में लगी आग को कैमरे में कैद किया गया है। जिसका वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। आपको बता दें कि, यह हादसा भारत का नहीं है। बल्कि अमेरिका का है।

यह विमान डेल्टा एयरलाइंस का बोइंग 767 विमान था। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में उड़ान भरने के बाद ही इसके एक इंजन में आग लग गई। खुशकिस्मती से इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन जो भी हुआ, वो बहुत खतरनाक है।

वीडियो