उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की

Flying Plane Engine Fire Video Emergency Landing Los Angeles America
Plane Fire Video: लगता है कि इन दिनों विमानों के दिन सही नहीं चल रहे। आएदिन कोई न कोई हादसा सामने आ रहा है। अब एक उड़ते हुए यात्री विमान में आग लग गई। दरअसल, आग विमान के एक इंजन में लगी। जिसके बाद आग की तेज लपटें इंजन से निकलती देखी गईं। इंजन में लगी आग बढ़ती जा रही थी।
हालांकि, इससे पहले कोई बड़ा और भयानक हादसा होता, विमान के पायलट ने सूझबूझ के साथ एटीसी से संपर्क करते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कर ली। जिसके बाद विमान के इंजन में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस दौरान सभी यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई। हालांकि, आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
वीडियो आया सामने
उड़ते विमान में लगी आग को कैमरे में कैद किया गया है। जिसका वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। आपको बता दें कि, यह हादसा भारत का नहीं है। बल्कि अमेरिका का है।
यह विमान डेल्टा एयरलाइंस का बोइंग 767 विमान था। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में उड़ान भरने के बाद ही इसके एक इंजन में आग लग गई। खुशकिस्मती से इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन जो भी हुआ, वो बहुत खतरनाक है।
वीडियो