Haryana Winter Session: हरियाणा विधानसभा में 'लिव-इन रिलेशनशिप' का मुद्दा गूंजा; MLA की मांग- सरकार इस पर कानून बनाए

हरियाणा विधानसभा में 'लिव-इन रिलेशनशिप' का मुद्दा गूंजा; MLA की मांग- सरकार इस पर कानून बनाए, परिवार के परिवार उजड़ रहे

Live-in Relationship in Haryana Winter Session Live Update

Live-in Relationship in Haryana Winter Session Live Update

Haryana Winter Session: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन जहां सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के 'अविश्वास प्रस्ताव' को लेकर चर्चा हुई तो वहीं सदन में 'लिव-इन रिलेशनशिप' का मुद्दा भी गूंजा। रेवाड़ी से बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने सदन में 'लिव-इन कल्चर' का मुद्दा उठाया और इसे महामारी बताते हुए सरकार से मांग की कि इस पर सरकार बिल लाए और नियम-कानून बनाए। वरना परिवार के परिवार धराशायी हुए जा रहे हैं। विधायक ने उम्मीद जताई कि सरकार इस पर जरूर देना देगी।

MLA की मांग- उत्तराखंड की तर्ज पर कानून बने

रेवाड़ी से बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने सदन में 'लिव-इन रिलेशनशिप' का मुद्दा उठाते हुए कहा, ''आजकल 'लिव-इन रिलेशनशिप' की एक बीमारी बल्कि महामारी सिर्फ हरियाणा में नहीं पूरे देश में चली हुई है। जिससे समाज का ढांचा बिगड़ रहा है। भारतीय संस्कृति और संस्कार बिगड़ रहे हैं जिससे परिवार उजड़ रहे हैं, इसलिए सरकार से निवेदन है कि उत्तराखंड सरकार की तरह ही हरियाणा में भी इस पर कानून तय किया जाये। लिव-इन रिलेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होना चाहिए। इसके लिए कंडीशनल रजिस्ट्रेशन करने का काम हो।''

बीजेपी विधायक ने कहा कि ''अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति लिव-इन में रहता है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन तभी हो जब पुरानी फॉर्मेलिटी कर ली जायें। उसका पहले से तलाक मंजूर हो जाये। बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार इस पर जरूर ध्यान देगी। सरकार को इस पर बिल लाना चाहिए वरना परिवार के परिवार धराशायी हो रहे हैं। 'लिव-इन रिलेशनशिप' से जो हमारी पारिवारिक व्यवस्था थी वो अब बिगड़ रही है।'' वहीं लक्ष्मण यादव ने सदन में अपने क्षेत्र के लिए सरकार से कुछ मांगे भी कीं, इसके साथ ही हरियाणा के अंदर सरकार की योजनाओं और फैसलों की तारीफ भी की।

लिव-इन रिलेशनशिप क्या?

आज के समय में लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर चर्चा खूब की जा रही है। दुनिया के अन्य देशों की तरह अब भारत में भी लिव-इन कल्चर तेजी से बढ़ते देखा जा रहा है। लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) का मतलब है बिना शादी किए लड़का-लड़की या महिला-पुरुष पति-पत्नी की तरह साथ रहते हैं और जो कुछ पति-पत्नी के बीच होता है, वो उनके बीच भी होता है। हालांकि भारत में यह गैरकानूनी और अवैध नहीं है, लेकिन यह भारतीय संस्कृति, सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ माना गया है।

70 साल लिव-इन में रहने के बाद बुजुर्ग जोड़े ने की शादी; 95 साल का दूल्हा और 90 साल की दुल्हन, दोनों के 8 बच्चे, पोते भी थिरक उठे