सस्पेंड DIG भुल्लर को सुप्रीम कोर्ट से झटका: याचिका वापस लेनी पड़ी
- By Gaurav --
- Saturday, 20 Dec, 2025
Suspended DIG Bhullar suffers setback from Supreme Court;
पंजाब पुलिस से सस्पेंड DIG हरचरण सिंह भुल्लर को झटका लगा है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अपनी FIR को चुनौती देने वाली याचिका वापस लेनी पड़ी है। इस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने इसकी सुनवाई नहीं की। डीआईजी भुल्लर के वकील एसपीएस भुल्लर ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपका केस हार्डकोर्ट में पेंडिंग चल रहा है।
इस वजह से हमने याचिका वापस ले ली। बता दें कि भुल्लर को मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप व्यापारी से रिश्वत केस में मोहाली से पकड़ा गया था। उनके कब्जे से साढ़े 7 करोड़ का कैश, गोल्ड और विदेशी शराब बरामद हुई थी। भुल्लर ने पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, वहां से राहत नहीं मिलने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट गए हैं।
भुल्लर का दावा है कि CBI ने मोहाली में कार्रवाई की, जबकि इसके लिए उन्हें पहले पंजाब सरकार से परमिशन लेनी चाहिए थी। हालांकि हाईकोर्ट ने ये कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि उनसे बरामदगी चंडीगढ़ में हुई है। इसलिए कार्रवाई गलत नहीं है। भुल्लर ने इस मामले में FIR रद्द करने की मांग की थी।