अमेरिका ने सीरिया में ISIS ठिकानों पर किया भीषण हमला; 3 अमेरिकियों की हत्या के बदले में एयर स्ट्राइक, ट्रंप ने कहा- तबाह कर देंगे
US Massive Strike Against ISIS in Syria After Three Americans Murder
US Strike Against ISIS: अमेरिका ने कट्टर आतंकी समूह ISIS के खिलाफ हवाई हमला करते हुए बहुत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। अमेरिकी सेना ने सीरिया में एयर स्ट्राइक कर ISIS के दर्जनों ठिकानों को ताबड़तोड़ निशाना बनाया है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी मिलिट्री ऑपरेशन का मकसद सीरिया में ISIS लड़ाकों को खत्म करना और ISIS के इंफ्रास्ट्रक्चर व हथियारों के ठिकानों को नष्ट करना है, ताकि ISIS की भविष्य में अमेरिकी बलों और नागरिकों पर हमला करने की हिम्मत न हो।
3 अमेरिकियों की हत्या के बदले में एयर स्ट्राइक
दरअसल ISIS के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमले की यह कार्रवाई 13 दिसंबर को सीरिया के पालमायरा में हुए उस हमले के प्रतिशोध में की गई है, जिसमें ISIS ने 3 अमेरिकियों की हत्या कर दी थी। इसमें अमेरिकी सेना के दो जवान भी शामिल थे। अमेरिकियों की हत्या के बाद से ही अमेरिका भड़क उठा था और बदले में ISIS के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर दिया था। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने जब 19 दिसम्बर को ISIS को ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया तो हवाई हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों पर शहीद अमेरिकी सैनिकों के नाम भी लिखे गए। अमेरिका की ISIS के खिलाफ यह कार्रवाई हालिया सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है।
ट्रंप ने कहा- तबाह कर देंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ISIS के खिलाफ हमले की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर दी। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका सीरिया में ISIS के मज़बूत ठिकानों पर बहुत ज़ोरदार हमला कर रहा है। मैंने पहले ही कहा था कि अमेरिकियों की हत्या करने वाले खूनी आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिका बहुत गंभीर बदला लेगा। ट्रंप ने कहा कि सीरिया खून से लथपथ है लेकिन अगर ISIS को खत्म किया जा सकता है तो इसका भविष्य उज्ज्वल है।
वहीं ट्रंप ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि वह आतंकवादियों के खिलाफ पूरा समर्थन कर रहे हैं। ट्रंप ने आतंकियो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे किसी भी तरह से अमेरिका पर हमला करते हैं या धमकी देते हैं तो उन्हें इसकी बहुत भयानक सजा मिलेगी। दरअसल, ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, - ''सीरिया में ISIS ने बहादुर अमेरिकी देशभक्तों की बेरहमी से हत्या की, जिनकी खूबसूरत आत्माओं का मैंने इस हफ़्ते की शुरुआत में एक बहुत ही शानदार समारोह में अमेरिकी धरती पर स्वागत किया था, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि यूनाइटेड स्टेट्स, जैसा कि मैंने वादा किया था, इसके लिए ज़िम्मेदार खूनी आतंकवादियों पर बहुत गंभीर बदला ले रहा है।''
ट्रंप ने आगे लिखा, ''हम सीरिया में ISIS के मज़बूत ठिकानों पर बहुत ज़ोरदार हमला कर रहे हैं, यह जगह खून से लथपथ है, जहाँ कई समस्याएँ हैं, लेकिन अगर ISIS को खत्म किया जा सकता है तो इसका भविष्य उज्ज्वल है। सीरिया की सरकार, जिसका नेतृत्व एक ऐसे आदमी कर रहे हैं जो सीरिया में महानता वापस लाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, और पूरी तरह से समर्थन करते हैं। सभी आतंकवादी जो अमेरिकियों पर हमला करने के लिए इतने बुरे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है, अगर आप किसी भी तरह से U.S.A. पर हमला करते हैं या धमकी देते हैं, तो आपको पहले से कहीं ज़्यादा सज़ा मिलेगी।''