नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनेंगे युवा: यूपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा की शुरुआत

Uttar Pradesh Chief Minister launches Youth Entrepreneurship Yatra

Uttar Pradesh Chief Minister launches Youth Entrepreneurship Yatra

Youth Entrepreneurship Yatra: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा 2500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह 25 जिलों में एक करोड़ युवाओं तक कुशल व हुनरमंद बनने का संदेश लेकर पहुंचेगी। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ ही स्वरोजागर के अवसर दिलाया जाएगा। एक करोड़ युवाओं तक पहुंचने वाली यह यात्रा लखनऊ से 24 जनवरी को रवाना होगी।

लखनऊ में शुक्रवार को इस इनविंसिबल (अजेय) भारत-5 उप्र मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत, बैंकिंग सेक्टर, स्किल डेवलपमेंट संस्थानों और स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर युवाओं के लिए वित्त, प्रशिक्षण और बाज़ार से जुड़ाव को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर भी किए गए।

वहीं, यह यात्रा 25 जिलों के संस्थागत केंद्रों में यह युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करेगी। युवाओं को वित्त, प्रशिक्षण और बाजार से जुड़ाव मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण एमओयू भी किए गए हैं। यह यात्रा जिस जिले में पहुंचेगी वहां दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें कौशल मेला, मल्टी सेक्टर स्किल एवं करियर पवेलियन, ऑन द स्पॉट स्किल रजिस्ट्रेशन, उद्यमिता काउंसिलिंग और विशेष बैंकिंग डेस्क लगाए जाएंगे।

25 जिलों में एक करोड़ से अधिक डिजिटल, इंप्रेशन, एक लाख से अधिक स्किल रजिस्ट्रेशन व 25 हजार युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण व मार्गदर्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान का कहना है कि हम युवाओं को नौकरी तलाशने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं। यही कारण है कि उसके लिए जरूरी सभी उपाय किए जा रहे हैं।

वहीं, उद्योग विभाग के आयुक्त एवं निदेशक के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा ह कि इनविंसिबल भारत 5.0 - उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी यात्रा युवाओं को कौशल, वित्त और बाज़ार से जोड़कर ज़िला स्तर पर उद्यमिता को मजबूती प्रदान करेगी। यह पहल सरकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर वास्तविक उद्यमों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।