पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को 17 साल की जेल; पत्नी बुशरा बीबी को भी इतनी ही सजा, पाक मीडिया के हवाले से आई खबर

Former Pakistan PM Imran Khan Gets Sentenced To 17 Years in Prison

Former Pakistan PM Imran Khan Gets Sentenced To 17 Years in Prison

Imran Khan Breaking News: लगता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल से कभी बाहर ही नहीं आ पाएंगे। पाक मीडिया के हवाले से खबर आई है कि इमरान खान को तोशाखाना केस से संबंधित एक और भ्रष्टाचार मामले में स्पेशल कोर्ट ने 17 साल जेल की सजा सुनाई है। इमरान खान के साथ-साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी इसी मामले में 17 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही दोनों पर पाकिस्तानी 16.4 मिलियन रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

दरअसल पाकिस्तान के डॉन अखबार ने इमरान खान को लेकर यह खबर दी है- डॉन अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि "फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) की एक स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को PTI के फाउंडर इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 केस में 17 साल की जेल की सज़ा सुनाई है। यह मामला मई 2021 में एक ऑफिशियल दौरे के दौरान सऊदी क्राउन प्रिंस द्वारा इमरान को गिफ्ट किए गए एक महंगे बुल्गारी ज्वेलरी सेट को बहुत कम कीमत पर खरीदने से जुड़ा है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है यह फैसला स्पेशल जज सेंट्रल शाहरुख अरजुमंद ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में हुई सुनवाई के दौरान सुनाया, जहां इमरान कैद हैं. दोनों पर पाकिस्तानी 16.4 मिलियन रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।" ज्ञात रहे कि इससे पहले तोशाखाना भ्रष्टाचार के एक मामले में ही इसी साल जनवरी में पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। रावलपिंडी स्थित स्पेशल कोर्ट ने इस कठोर सजा का एलान किया था। इसके अलावा दोनों को भूमि भ्रष्टाचार के एक मामले में भी दोषी ठहराते हुए 14 साल और 7 साल की सजा सुनाई जा चुकी है।

Former Pakistan PM Imran Khan Gets Sentenced To 17 Years in Prison

करीब 2 साल से जेल में बंद हैं इमरान खान

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले लगभग दो साल से आपराधिक भ्रष्टाचार और घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। हाल ही में इमरान खान की जेल में मौत होने को लेकर भी खबरें चलीं थीं और पाकिस्तान में जमकर बवाल मचा था। इमरान खान के पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों का कहना था की उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पारिवारिक सदस्यों और समर्थकों ने आशंका जताई थी कि इमरान खान के साथ जेल में कुछ गलत हुआ है और जिसे पाकिस्तान सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है।

हालांकि बाद में इमरान खान की बहन की उनसे मुलाक़ात कराई गई थी। उन्होंने बताया था कि इमरान पर जेल में असीम मुनीर के निर्देश पर अत्याचार किया जा रहा है। बता दें कि इमरान रावलपिंडी में अदियाला जेल में कैद हैं। दरअसल इमरान खान और पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर के बीच टकराव की स्थिति है। इमरान खान का भी कहना है कि असीम मुनीर से उनकी जान को खतरा है और उनसे सेना प्रमुख द्वारा बदला लिया जा रहा है। आपको यह भी मालूम रहे कि जेल में इमरान खान के साथ दुष्कर्म किए जाने की भी खबर सामने आ चुकी है। जिससे पाकिस्तान की छीछालेदर हुई थी।