Corporation employees took away the village transformer to light a wedding;शादी में रोशनी के लिए गांव का ट्रांसफार्मर उठा ले गए निगम कर्मचारी, दो एएलएम सस्पेंड

शादी में रोशनी के लिए गांव का ट्रांसफार्मर उठा ले गए निगम कर्मचारी, दो एएलएम सस्पेंड

transfermer

Corporation employees took away the village transformer to light a wedding;

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के रतिया सिटी सब-डिवीजन में दो एएलएम को सस्पेंड किया है। मामला रतिया के जाखनदादी गांव का है, जहां लगे 63 केवी ट्रांसफार्मर को बिना किसी अनुमति के उतारकर उसकी जगह 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। शिकायत पर जब जांच शुरू हुई तो राकेश कुमार और कैलाश ने दलील दी कि उनके परिवार में शादी थी और वहां ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, इसलिए अस्थायी तौर पर यह ट्रांसफार्मर उतारकर ले गए।

ट्रांसफार्मर को भूथन गांव ले जाया गया था। मामला उजागर होते ही ट्रांसफार्मर वापस लगवा दिया गया, लेकिन यह नियमों का उल्लंघन है। रतिया एसडीओ की रिपोर्ट पर एक्सईएन ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान राकेश का मुख्यालय भट्ट व कैलाश का मुख्यालय बड़ोपल सब-डिवीजन तय किया गया है।

इस मामले पर एक्सईएन अशोक कुमार ने कहा कि बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करना गलत है। प्रथम दृष्टया दोनों कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। दोनों एएलएम को निलंबित किया गया है। जांच जारी है, दोष सिद्ध होने कड़ी कार्रवाई की जाएगी